ETV Bharat / state

मेट्रो विवाद पर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, अल्पमत सरकार चलाने के लिए क्या-क्या सहन कर रहे हैं कमलनाथ - madhya pradesh news

भोपाल में शुरु होने वाली मेट्रो का नाम बदलने पर सीएम कमलनाथ और विधायक आरिफ मसूद के बीच हुए विवाद पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है. सारंग ने कहा कि सरकार चलाने के लिए कमलनाथ को उम्र के इस दौर में भी क्या-क्या सुनना पड़ रहा है.

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:05 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में चलने वाली मेट्रो का नाम भोज मेट्रो किया है. जिस पर उन्ही के पार्टी विधायक आरिफ मसूद ने ऐतराज जताया था. मामले में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अल्पमत की सरकार चलाने के लिए उन्हें उम्र के इस दौर में क्या-क्या सहना पड़ रहा है. कभी मंत्री सुना जाते हैं तो कभी विधायक. अब केवल अधिकारी बाकी रह गये हैं. बीजेपी विधायक के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया.

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि 15 साल तक भोपाल और इंदौर की जनता को मेट्रो के नाम पर मूर्ख बनाने का काम बीजेपी ने किया है, अब जब सीएम कमलनाथ ने आते ही मेट्रो का काम शुरू करवा दिया तो बीजेपी वाले बौखला गए हैं.

अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं में खींझ और बौखलाहट साफ दिख रही है. क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है. भोपाल और इंदौर को 15 साल से मेट्रो का सपना दिखा रहे थे. लेकिन सीएम कमलनाथ ने आते ही इसका काम शुरु कर दिया. टेंडर भी हो गया है. रही बात नाम के संदर्भ में सुझाव देने की तो कांग्रेस में अपना सुझाव देने की स्वतंत्रता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है कि भोपाल का नाम भोज मेट्रो होगा, तो भोज मेट्रो ही होगा. इसलिए बीजेपी अपनी बौखलाहट और खीझ मिटाने के लिए अनर्गल बयान दे रही है.

सारंग ने कसा सीएम पर तंज
सीएम कमलनाथ और विधायक आरिफ मसूद के विवाद को लेकर विश्वास सारंग ने तंज कसा है. अल्पमत की सरकार बचाने के लिए कमलनाथ जी को क्या दिन देखने मिल रहे हैं. कभी कोई विधायक उनको आंख दिखाता है, कभी मंत्री भरी कैबिनेट में उनको चैलेंज करता है. अब तो मुझे लगता है कि सिर्फ अधिकारी ही बचे हैं, जो उनके निर्णय को चुनौती दे. उम्र के इस पड़ाव पर कमलनाथ जी को छोटे-छोटे विधायकों के ऐसे बयान सुनने पढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता है.

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में चलने वाली मेट्रो का नाम भोज मेट्रो किया है. जिस पर उन्ही के पार्टी विधायक आरिफ मसूद ने ऐतराज जताया था. मामले में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अल्पमत की सरकार चलाने के लिए उन्हें उम्र के इस दौर में क्या-क्या सहना पड़ रहा है. कभी मंत्री सुना जाते हैं तो कभी विधायक. अब केवल अधिकारी बाकी रह गये हैं. बीजेपी विधायक के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया.

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि 15 साल तक भोपाल और इंदौर की जनता को मेट्रो के नाम पर मूर्ख बनाने का काम बीजेपी ने किया है, अब जब सीएम कमलनाथ ने आते ही मेट्रो का काम शुरू करवा दिया तो बीजेपी वाले बौखला गए हैं.

अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं में खींझ और बौखलाहट साफ दिख रही है. क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है. भोपाल और इंदौर को 15 साल से मेट्रो का सपना दिखा रहे थे. लेकिन सीएम कमलनाथ ने आते ही इसका काम शुरु कर दिया. टेंडर भी हो गया है. रही बात नाम के संदर्भ में सुझाव देने की तो कांग्रेस में अपना सुझाव देने की स्वतंत्रता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है कि भोपाल का नाम भोज मेट्रो होगा, तो भोज मेट्रो ही होगा. इसलिए बीजेपी अपनी बौखलाहट और खीझ मिटाने के लिए अनर्गल बयान दे रही है.

सारंग ने कसा सीएम पर तंज
सीएम कमलनाथ और विधायक आरिफ मसूद के विवाद को लेकर विश्वास सारंग ने तंज कसा है. अल्पमत की सरकार बचाने के लिए कमलनाथ जी को क्या दिन देखने मिल रहे हैं. कभी कोई विधायक उनको आंख दिखाता है, कभी मंत्री भरी कैबिनेट में उनको चैलेंज करता है. अब तो मुझे लगता है कि सिर्फ अधिकारी ही बचे हैं, जो उनके निर्णय को चुनौती दे. उम्र के इस पड़ाव पर कमलनाथ जी को छोटे-छोटे विधायकों के ऐसे बयान सुनने पढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता है.

Intro:भोपाल। भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो रखे जाने के कमलनाथ के बयान पर आपत्ति करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है। विश्वास सारंग ने कहा है कि उम्र के इस दौर में कमलनाथ को अल्पमत की सरकार चलाने के लिए क्या-क्या सहना पड़ रहा। कभी मंत्री सुना जाते हैं तो कभी विधायक ।अब केवल अधिकारी बाकी रह गये हैं। विश्वास सारंग के इस बयान को कांग्रेस ने बीजेपी की बौखलाहट बताया है। कांग्रेस का कहना है कि 15 साल तक भोपाल और इंदौर की जनता को मूर्ख बनाने के बाद जब सीएम कमलनाथ ने आते ही मेट्रो का काम शुरू करवा दिया,तो बीजेपी वाले बौखला गए हैं।Body:मेट्रो के नाम के विवाद को लेकर विश्वास सारंग का कहना है कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।अल्पमत की सरकार बचाने के लिए कमलनाथ जी को क्या दिन देखने मिल रहे हैं। कभी कोई विधायक उनको आंख दिखाता है, कभी मंत्री भरी कैबिनेट में उनको चैलेंज करता है। अब तो मुझे लगता है कि सिर्फ अधिकारी ही बचे हैं, जो उनके निर्णय को चुनौती दे । उम्र के इस पड़ाव पर कमलनाथ जी को छोटे-छोटे विधायकों के ऐसे बयान सुनने पढ़ रहे हैं।मुझे लगता है कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता है।Conclusion:वही मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कमलनाथ जी वरिष्ठ नेता हैं। पूरा देश उनकी क्षमताएं जानता है। 15 साल तक भारत सरकार के मंत्री और मध्य प्रदेश के सीएम के रूप में कमलनाथ जी ने काम किया है। उनकी कभी कोई बराबरी नहीं कर सकता है ।भाजपा के नेताओं में खींझ और बौखलाहट है, क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है। भोपाल और इंदौर को 15 साल से मेट्रो का सपना दिखा रहे थे। कमलनाथ जी आए और उन्होंने केंद्र सरकार से मंजूरी कराई और भोपाल इंदौर में मेट्रो के शिलान्यास के साथ काम भी शुरू हो गया है और टेंडर भी हो गया है।रही बात नाम के संदर्भ में सुझाव देने की तो कांग्रेस में अपना सुझाव देने की स्वतंत्रता है।लेकिन मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है कि भोपाल का नाम भोज मेट्रो होगा,तो भोज मेट्रो ही होगा। इसलिए भाजपा अपनी बौखलाहट और खीझ मिटाने के लिए अनर्गल बयान दे रही है, जो निंदनीय है।
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.