भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक आफिर मसूद को सिमी समर्थक बताया है. शर्मा के बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई. कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'रामेश्वर शर्मा लगातार विवादित टिप्पण कर रहें हैं. हम उन्हें चेतावनी देते हैं, क्योंकि यह कांग्रेस की सरकार है. इसलिए उन्हें सावधान रहना चाहिए'.
नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, 'यह बीजेपी की सरकार नहीं है कि दादागिरी, गुंडागर्दी और इस तरह की टिप्पणी चल जाएगी. यह कांग्रेस की सरकार है. उनका कहना है कि हमारी सरकार में आपने कोई भी हिंसात्मक टिप्पणी और कांग्रेस कार्यकर्ता को धमकाने का काम किया, तो कड़ा जवाब दिया जाएगा. जिसके लिए आप तैयार रहें. कानून के दायरे में आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी'.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इससे पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यलाय के बाहर आरिफ मसूद के खिालफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधायक आरिफ मसूद को सिमी आतंकवादियों का समर्थक बता दिया.