भोपाल। एक तरफ भोपाल महापौर आलोक शर्मा कमलापति आर्च ब्रिज के अधूरे काम को लेकर धरने पर बैठे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं ने आर्च ब्रिज के पास ही महापौर आलोक शर्मा का पुतला दहन कर दिया. कांग्रेस पार्षद का आरोप है कि महापौर तानाशाही कर रहे हैं. महापौर आर्च ब्रिज कब्रिस्तान की जगह पर बनाना चाहते हैं.
कांग्रेस पार्षद शबिस्ता जकि और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किलोल पार्क पर महापौर आलोक शर्मा का पुतला दहन किया. पार्षद ने आरोप लगाया है कि महापौर आलोक शर्मा कब्रिस्तान की जमीन पर आर्च ब्रिज का निर्माण करवाना चाहते हैं.
उनका कहना है कि '30 साल पहले वीआईपी रोड के निर्माण के वक्त कुछ लोगों को विस्थापित किया गया था, इन लोगों ने यहां मकान बना लिए हैं. साथ ही यही से अपनी रोजी-रोटी भी चलाते हैं, अब आर्च ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिससे इन लोगों को फिर से विस्थापित करना पड़ेगा और इन पर रोजगार का संकट भी गहरा जाएगा.'
शबिस्ता जकि ने लोकार्पण की बात पर महापौर पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'महापौर अपने सिर के बाल मुंडवा कर कहीं भी घूमते रहें हमें फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन आर्च ब्रिज नहीं बनने दिया जाएगा.'
बता दें कि शुक्रवार को महापौर आलोक शर्मा एमआईसी मेंबर्स के साथ आर्च ब्रिज के अधूरे काम को लेकर धरने पर बैठे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया है. तो वहीं आर्च ब्रिज से कुछ दूरी पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन कर दिया.