ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद ने किया महापौर के घर का घेराव, काले झंडे दिखाकर लगाए नारे

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:08 PM IST

भोपाल में कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जैकी ने महापौर आलोक शर्मा के निवास का घेराव किया और काले झंडे दिखाए. महापौर ने आर्च ब्रिज के उद्धघाटन न होने का आरोप कांग्रेस पार्षद पर लगाया था.

Congress councilor besieged the mayor house
कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जैकी ने किया महापौर के घर का घेराव

भोपाल। कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जैकी ने आज अपने वार्ड के रहवासियों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा के निवास का घेराव किया और काले झंडे दिखाकर 'महापौर झूठ बोलना बन्द करो' के नारे लगाए. कल महापौर आलोक शर्मा ने आर्च ब्रिज के उद्धघाटन न होने का आरोप कांग्रेस पार्षद पर लगाया था. जिसके विरोध में आज ये प्रदर्शन किया गया है.

महापौर के खिलाफ जमकर लगाए नारे

प्रदर्शन के दौरान पार्षद साबिस्ता जैकी ने कहा कि महापौर ने कहा था कि कांग्रेस पार्षद ने अवैध जिम बनाई है तो मैं महापौर से कहना चाहती हूं कि हमारे पास बहुत से जिम हैं, हम बच्चों को पढ़ाते हैं, हम कॉलेज संचालित करते हैं, हमें अवैध रूप से कब्जा करने की जरूरत नहीं है और न ही हम किसी से कमीशन लेते हैं. इसलिए हम जवाब मांगने आएं हैं कि महापौर ने ये कैसे कह दिया, आप लेते होंगे कमीशन और करते होंगे भ्रष्टाचार, लेकिन आप दूसरों पर ये आरोप नहीं लगा सकते.

पार्षद ने कहा कि महापौर जवाब दें कि हमने कौन सा कब्जा कर रखा है, हमारा वहां क्या संचालन होता है. उन्होंने कहा कि वो विस्थापितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. महापौर अपने गुनाहों को छुपाने के लिए गुमराह कर रहे हैं.

नए भोपाल से पुराने भोपाल को जोड़ने वाला आर्च ब्रिज लगभग बन कर तैयार है, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. जिसे लेकर कल महापौर आलोक शर्मा ने धरना दिया था और कांग्रेस पार्षद पर आरोप लगाया था कि अवैध निर्माण के कारण अब तक ब्रिज पूरी तरह तैयार नहीं हो पा रहा है. ये शहर के विकास कार्य में बाधा है.

भोपाल। कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जैकी ने आज अपने वार्ड के रहवासियों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा के निवास का घेराव किया और काले झंडे दिखाकर 'महापौर झूठ बोलना बन्द करो' के नारे लगाए. कल महापौर आलोक शर्मा ने आर्च ब्रिज के उद्धघाटन न होने का आरोप कांग्रेस पार्षद पर लगाया था. जिसके विरोध में आज ये प्रदर्शन किया गया है.

महापौर के खिलाफ जमकर लगाए नारे

प्रदर्शन के दौरान पार्षद साबिस्ता जैकी ने कहा कि महापौर ने कहा था कि कांग्रेस पार्षद ने अवैध जिम बनाई है तो मैं महापौर से कहना चाहती हूं कि हमारे पास बहुत से जिम हैं, हम बच्चों को पढ़ाते हैं, हम कॉलेज संचालित करते हैं, हमें अवैध रूप से कब्जा करने की जरूरत नहीं है और न ही हम किसी से कमीशन लेते हैं. इसलिए हम जवाब मांगने आएं हैं कि महापौर ने ये कैसे कह दिया, आप लेते होंगे कमीशन और करते होंगे भ्रष्टाचार, लेकिन आप दूसरों पर ये आरोप नहीं लगा सकते.

पार्षद ने कहा कि महापौर जवाब दें कि हमने कौन सा कब्जा कर रखा है, हमारा वहां क्या संचालन होता है. उन्होंने कहा कि वो विस्थापितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. महापौर अपने गुनाहों को छुपाने के लिए गुमराह कर रहे हैं.

नए भोपाल से पुराने भोपाल को जोड़ने वाला आर्च ब्रिज लगभग बन कर तैयार है, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. जिसे लेकर कल महापौर आलोक शर्मा ने धरना दिया था और कांग्रेस पार्षद पर आरोप लगाया था कि अवैध निर्माण के कारण अब तक ब्रिज पूरी तरह तैयार नहीं हो पा रहा है. ये शहर के विकास कार्य में बाधा है.

Intro:भोपाल- कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जैकी ने आज अपने वार्ड के रहवासियों के साथ मिलकर महापौर आलोक शर्मा के निवास का घेराव किया और काले झंडे दिखाकर 'महापौर झूठ बोलना बन्द करो' के नारे लगाएं। कल महापौर आलोक शर्मा ने आर्च ब्रिज के उद्धघाटन न होने का आरोप कांग्रेस पार्षद पर लगाया था जिसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया गया।

Body:प्रदर्शन के दौरान पार्षद साबिस्ता जैकी ने कहा कि महापौर ने कल कहा कि कांग्रेस पार्षद ने अवैध जिम बनाई है तो मैं महापौर से कहना चाहती हूँ कि हमारे पास बहुत से जिम है, हम बच्चों को पढ़ाते है,हम कॉलेज संचालित करते है, हमें अवैध रूप से कब्जा करने की जरूरत नहीं है और न ही हम किसी से कमीशन लेते है इसलिए हम जवाब मांगने आएं है कि आपने यह कैसे कह दिया,आप लेते होंगे कमीशन और करते होंगे भ्रष्टाचार पर आप दूसरों पर ये आरोप नहीं लगा सकते।
हम आपसे जवाब मांगने आएं है कि आप बताइये वहां हमने कौन से कब्जा कर रखा है,हमारा वहां क्या संचालन होता है। हम यहां विस्थापितों की लड़ाई लड़ रहे है। महापौर अपने गुनाहों को छुपाने के लिए गुमराह कर रहे है।

Conclusion:बता दें कि नए भोपाल से पुराने भोपाल को जोड़ने वाला आर्च ब्रिज लगभग बन कर तैयार है पर अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है,जिसे लेकर कल महापौर आलोक शर्मा ने धरना दिया था और कांग्रेस पार्षद पर आरोप लगाया था कि अवैध निर्माण के कारण अब तक ब्रिज पूरी तरह तैयार नहीं हो पा रहा है। यह शहर के विकास कार्य में बाधा है।

बाइट- साबिस्ता जैकी
कांग्रेस पार्षद

नीलम गुर्वे
रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर
भोपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.