भोपाल। प्रदेश में अब पोस्टर और होर्डिंग को लेकर सियासत का पारा गरमाने लगा है. मानसून के मौसम में सियासी पोस्टों ने राजनीति दलों नें गरमा-गरम बहस छेड़ दी है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का होर्डिंग लगा हुआ फोटो जमकर वायरल किया जा रहा था. फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.
पोस्टर में स्वतंत्रता दिवस की जगह पूर्व सीएम गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं, जिसका सोशल मीडिया पर भी मजाक उड़ाया जा रहा था. लिहाजा इस मामले को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए देर रात क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत कर दी है. कांग्रेस के द्वारा भी एक फोटो उसी बोर्ड ऑफिस चौराहे का जारी किया गया है, जिसमें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ का फोटो नदारद है.
कांग्रेस ने दावा किया है कि किसी के द्वारा जानबूझकर इस तरह की फोटो को वायरल किया गया है, ताकि पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की छवि को धूमिल किया जा सके. इसे देखते हुए ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के द्वारा क्राइम ब्रांच पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ का फर्जी एवं गलत तरीके से एडिट किया हुआ होर्डिंग शेयर किया गया है. इस होर्डिंग में गणतंत्र दिवस की बधाई का उल्लेख किया गया है. इस पोस्टर के जरिए कमलनाथ और नकुलनाथ की छवि को धूमिल करने का घृणित प्रयास किया गया है.
भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जिस भवन पर यह फर्जी होर्डिंग लगा दिखाया गया है, वहां इस तरह का कोई भी होर्डिंग वर्तमान में लगा ही नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि एडिट कर ये होर्डिंग फर्जी वोटिंग फर्जी तरीके से भवन पर लगाना दिखाया गया है. पूर्व में भी मध्यप्रदेश के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह का एक फर्जी होर्डिंग लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी राजनीतिक छवि बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिसकी उन्होंने पुलिस विभाग में विधिवत शिकायत भी की थी और अब प्रदेश के सम्मानित नेता एवं पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुल नाथ की स्वच्छ राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, इस विषय में तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.