भोपाल। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहीं हैं कि 'हमें 8 सीटें जीतनी हैं और उन्हें 28 सीटें जीतना है. तो आप ही बता दो कि सत्ता और सरकार क्या आंख मूंदकर बैठी रहेगी और क्या वे पूरी की पूरी सीटें जीत लेंगे. सत्ता और सरकार का इतना बहुमत होता है कि वे कलेक्टर से कहेंगे कि ये सीट चाहिए तो वह सीट मिल जाएगी.' इमरती देवी के इस बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जिन 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है. जिसकी घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है. जल्दी ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. बीजेपी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि जिन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की सरकार बनवाई है, उनको ही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बनाया जाएगा. सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया है, जो वर्तमान में विधायक नहीं है. लिहाजा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन मंत्रियों ने पद का प्रभाव डालकर शासकीय तंत्र और मशीनरी का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया गया है.
![complaint letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03a-imartidevi-chunavaayog-bite-7208095_17092020164707_1709f_1600341427_482.jpg)
बीजेपी की नियत में खोटः कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंच से इस बात की घोषणा की है कि वे जो कलेक्टर से जो भी कहेंगी उसे वही करना होगा. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी की विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नीति और नियत में खोट है. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों का खुलकर दुरुपयोग किया जाएगा.
इन मुद्दों को कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने रखा
कांग्रेस का आरोप है कि 16 सितंबर को बीजेपी प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर आगमन पर स्वागत में लगे होर्डिंग्स हटवा गए थे. सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी संभावित प्रत्याशी और मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर नलकूप लगवा कर शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया. लिहाजा सभी मंत्री मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं.
गैर विधायक मंत्रियों को पद से हटाया जाए
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि मंत्री इमरती देवी सहित ऐसे सभी गैर विधायक मंत्रियों को तत्काल मंत्रिमंडल से हटवाने की कार्रवाई की जाए. जिससे विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सकें.ये लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए जरूरी है.