ETV Bharat / state

मंत्री के साड़ी बांटने के मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, इंदौर कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - open violation of code of conduct

कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा साड़ी बांटते हुए वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत करते हुए उनका ट्रांसफर करने की मांग की है.

Congress complained to Election Commission
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:44 AM IST

भोपाल| प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीति का पारा तेजी से गर्म होता जा रहा है. यही वजह है कि अब चुनाव आयोग में लगातार राजनीतिक दलों की शिकायतें पहुंचना भी शुरू हो गई है. बीजेपी के दो प्रत्याशियों के हाल ही में वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें से एक वीडियो पर पहले ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन ताजा वीडियो कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का है. जिसमें वे आशा कार्यकर्ताओं को साड़ी बांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मंत्री को पद से हटाने और चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत कर दी है.

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

आचार संहिता का खुला उल्लंघन

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दो अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. धनोपिया ने बताया कि गैर विधायक मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के उद्देश्य से साड़ियां वितरित किया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बीजेपी पर लगाए कई आरोप

जेपी धनोपिया का कहना है कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस घटना पर संज्ञान लेकर बृजेन्द्र सिंह यादव को मंत्री पद से तत्काल हटा कर निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए. वहीं धनोपिया ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के इशारे पर कलेक्टर मनीष सिंह के संरक्षण में व्यापक पैमाने पर निजी कॉलेज, अस्पताल के कार्यालय में बीएलओ टीम द्वारा हजारों की संख्या में जोड़े गए फर्जी मतदाताओं के नाम को हटवाने की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े- वोट के लिए नोट बांट रहे मंत्री बिसाहूलाल ! कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

जेपीधनोपिया ने कहा कि ''मनीष सिंह इंदौर एसडीएम, एडीएम, नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कई सालों से लगातार बने हुए हैं, वे प्रदेश की भाजपा सरकार के चहेते अधिकारी हैं. उन्होंने पिछले दिनों सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राजनैतिक सभा में क्षेत्र की करीब 600 बसों का अधिग्रहण कर पेट्रोल पम्पों से शासकीय खर्चों पर पेट्रोल-डीजल भरवाकर लाखों रूपए का शासन को नुकसान पहुंचाया है''.

भोपाल| प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीति का पारा तेजी से गर्म होता जा रहा है. यही वजह है कि अब चुनाव आयोग में लगातार राजनीतिक दलों की शिकायतें पहुंचना भी शुरू हो गई है. बीजेपी के दो प्रत्याशियों के हाल ही में वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें से एक वीडियो पर पहले ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन ताजा वीडियो कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का है. जिसमें वे आशा कार्यकर्ताओं को साड़ी बांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मंत्री को पद से हटाने और चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत कर दी है.

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

आचार संहिता का खुला उल्लंघन

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दो अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. धनोपिया ने बताया कि गैर विधायक मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के उद्देश्य से साड़ियां वितरित किया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बीजेपी पर लगाए कई आरोप

जेपी धनोपिया का कहना है कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस घटना पर संज्ञान लेकर बृजेन्द्र सिंह यादव को मंत्री पद से तत्काल हटा कर निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए. वहीं धनोपिया ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के इशारे पर कलेक्टर मनीष सिंह के संरक्षण में व्यापक पैमाने पर निजी कॉलेज, अस्पताल के कार्यालय में बीएलओ टीम द्वारा हजारों की संख्या में जोड़े गए फर्जी मतदाताओं के नाम को हटवाने की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े- वोट के लिए नोट बांट रहे मंत्री बिसाहूलाल ! कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

जेपीधनोपिया ने कहा कि ''मनीष सिंह इंदौर एसडीएम, एडीएम, नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कई सालों से लगातार बने हुए हैं, वे प्रदेश की भाजपा सरकार के चहेते अधिकारी हैं. उन्होंने पिछले दिनों सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राजनैतिक सभा में क्षेत्र की करीब 600 बसों का अधिग्रहण कर पेट्रोल पम्पों से शासकीय खर्चों पर पेट्रोल-डीजल भरवाकर लाखों रूपए का शासन को नुकसान पहुंचाया है''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.