भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का उनके पैतृक गांव हाटपिपल्या में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले भोपाल स्थित 74 बंगले में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया, जहां बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम दर्शनों के लिए आम लोगों की भी भीड़ जुटी. उनके दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि देने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खेल मंत्री जीतू पटवारी, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कैलाश जोशी को याद करते हुए कहा कि उनका जाना मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका राजनीतिक जीवन शांत और पूरी तरह से साफ-सुथरा रहा है. ऐसे राजनेता काफी कम ही मिलते हैं.
बता दें कि अंतिम दर्शन करने कैलाश जोशी का पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय लाया गया. जहां सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए. इसके बाद पार्थिव शरीर को देवास के हाटपिपल्या के लिए रवाना किया गया. जहां लगभग 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रविवार को कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद 90 साल की उम्र में निधन हो गया था.