भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज के बढ़ते दामों के साथ सियासत भी बढ़ती जा रही है. अब सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पिछली भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि, 15 साल तक राज करने वाली सरकार ने प्याज के भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं की. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास अब भाजपा के ऊपर ठीकरा फोड़ने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है. हमारी सरकार के समय कभी हमने स्थिति नहीं बनने दी. साथ ही कहा हमने किसानों की हर परेशानी का ख्याल रखा और उनकी प्याज खरीद कर उचित दाम भी उपलब्ध कराए और प्याज को महंगी भी नहीं होने दिया.
दरअसल प्रदेश में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्याज के दाम सैकड़ा पार कर चुके हैं और इसको लेकर सियासत भी लगातार जारी है. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि प्याज की जो भी स्थिति बनी है, इसके लिए पूरी तरह से पूर्व की भाजपा सरकार जिम्मेदार है. जिसने 15 साल में प्याज के भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं की.
वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो 2 रुपए किलो प्याज खरीद कर 8 रुपए किलो में बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे और भ्रष्टाचार करते थे. कमलनाथ सरकार ने किसान को उसकी प्याज का उचित मूल्य मिलने और प्याज के भंडारण के मामले में काम शुरू कर दिया है. अगली साल आप देखेंगे कि प्याज की कीमतें इस तरह बेतहाशा नहीं बढ़ेंगी.
वहीं इस मामले में भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि, कांग्रेस के पास अब भाजपा के ऊपर ठीकरा फोड़ने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है. भाजपा की सरकार में किसानों की स्थिति कैसी थी, यह जनता भी जानती है और किसान भी जानते हैं. प्याज का विषय प्यार से निराकरण करने वाला विषय था, जिसको लेकर भाजपा संजीदा थी. कोठारी ने कहा कि, भाजपा सरकार में प्याज सस्ता होने पर मंडी में लाइन लगाकर प्याज खरीदी जाती थी और भंडारण किया जाता था. साथ में अगर खराब भी हो जाती थी, तो सरकार उसकी जिम्मेदारी लेती थी.
इस दौरान उन्होने कहा कि प्याज के भंडारण की बात है तो यह तो बाद की बात है. पहले सरकार अपनी नींद से जागे, यूरिया और फसलों की चिंता करें, बिजली और पानी की बात करें, तब प्याज की बात करें और अगर कांग्रेस कार्यकर्ता प्याज का भंडारण करते हुए पकड़े जाएंगे, तो भाजपा उनको सामने लाएगी.