भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. 2 दिन पहले ही उन्होंने सांवेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था, लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया था, उसे लेकर कांग्रेस बेहद नाराज हो गई है. क्योंकि उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू बताया था, अब कांग्रेस ने भी कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके कारण ही बीजेपी की सरकार सत्ता से हट गई थी. उन्होंने जानबूझकर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए बीजेपी को नुकसान पहुंचाया था.
MP में खो रही राजनीति की मर्यादा, गद्दारी-वफादारी की लड़ाई, भूखे-नंगे और चुन्नू-मुन्नु पर आई
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय भले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बन गए हो, लेकिन आज भी उनका कद बहुत छोटा है. उनके द्वारा बहुत ही हलकी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, कैलाश विजयवर्गीय हमेशा से बड़बोले हैं और उन्हें हमेशा ही बड़ी-बड़ी बातें करने का बड़ा शौक रहा है, ताकि वो सस्ती लोकप्रियता हासिल कर सकें.
उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चुन्नू- मुन्नू बता रहे हैं और कह रहे हैं कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की सभा में भीड़ नहीं होती थी, उन्होंने कहा कि यदि भीड़ नहीं होती तो फिर 2018 में कमलनाथ मुख्यमंत्री कैसे बन जाते और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कैसे बन जाती, यदि भीड़ नहीं होती तो शिवराज सिंह चौहान कैसे घर बैठ जाते.