भोपाल। मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री युवराज सिंह चौहान की बुधवार को हुई हत्या पर शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, 'यह हत्या किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था की हत्या है. मध्यप्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है और लोगों को गोलियों से भूना जा रहा है. क्या यही है वक्त बदलाव का'.
वहीं शिवराज सिंह के ट्वीट कर सवाल उठाने पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि 'शिवराज सिंह जिस तरह की संवेदनशीलता आज दिखा रहे हैं, अगर 15 साल दिखाई होती तो, प्रदेश में अपराधी बेखौफ नहीं होते. यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है और शिवराज सिंह इस पर राजनीति कर रहे हैं, यह निंदनीय है'.
मंदसौर की घटना को लेकर शिवराज सिंह ने ट्वीट किया था. शिवराज सिंह ने ट्वीट पर कहा था कि "मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता युवराज सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह हत्या किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की हत्या है. प्रदेश में अब कहीं कानून व्यवस्था दिखाई नहीं देती"
उन्होंने आगे लिखा कि..
"आए दिन लोग गोलियों से भूनने जा रहे हैं और मध्यप्रदेश सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सो रही है. यह स्थिति असह्य है. क्या यही वक्त है बदलाव का? क्या प्रदेश में इसलिए सरकार बदली?"