ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह योजना में दहेज का सामान देने का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- फिर शुरू होगा भ्रष्टाचार - एमपी में सामूहिक विवाह योजना

शिवराज कैबिनेट की कन्यादान योजना का कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार होने का हवाला दिया है.

congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:50 PM IST

भोपाल। कन्या विवाह योजना में नगद अनुदान देने के स्थान पर सरकार द्वारा दहेज का सामाज खुद ही दिए जाने के सरकार का फैसले का कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपए फूंककर पचमढ़ी में किए जा रहे मंथन से अमृत की बूंदें निकलनी शुरू हो गई हैं. सरकार के इस फैसले से फिर से दहेज के सामान के नाम पर भ्रष्टाचार शुरू होगा, जिस पर कमलनाथ सरकार ने रोक जताई थी. (mass marriage scheme in mp)

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशानाः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पचमढ़ी में चल रहे शिवराज मंत्रीमंडल के मंथन में निर्णय लिया गया है कि कन्या विवाह योजना में नगद अनुदान के स्थान पर सरकार खुद दहेज का सामान देगी. इस फैसले से फर्जी शादियां करवाने वाले अफसरों की बांछें खिल गई हैं. अब फर से चांदी की ज्वेलरी के नाम पर नकली गिलट की ज्वेलरी सस्ते बर्तनों का कुटिल युग लौट आएगा, जिस पर कमलनाथ सरकार ने रोक लगाई थी. (dowry in mass marriage in mp)

MP में भांजियों को 'मामा' का तोहफा: कन्यादान योजना में मिलेंगे 55 हजार रुपए, दो मई को आरंभ होगी योजना

पढ़े लिखे सड़क पर घूम रहे, बुजुर्गों को करा रहे तीर्थयात्राः कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा पढ़े-लिखे बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं. इन युवाओं के ऊपर ही बूढ़े मां-बाप का पेट भरने की जिम्मेदारी है. इन बच्चों को रोजगार न दे सरकार उनके बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कर क्या करना चाहिए. कांग्रेस ने सरकार ने मांग की है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करे. बच्चे खुद तीर्थ यात्रा करा देंगे. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि टाइल्स और दुकानों पर पीएम और सीएम का फोटो लगाने जैसे निर्णय के लिए मंथन किया गया और क्या ऐसे ही निर्णय से प्रदेश का विकास होगा. (mp pachmari chintan shivir)

भोपाल। कन्या विवाह योजना में नगद अनुदान देने के स्थान पर सरकार द्वारा दहेज का सामाज खुद ही दिए जाने के सरकार का फैसले का कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपए फूंककर पचमढ़ी में किए जा रहे मंथन से अमृत की बूंदें निकलनी शुरू हो गई हैं. सरकार के इस फैसले से फिर से दहेज के सामान के नाम पर भ्रष्टाचार शुरू होगा, जिस पर कमलनाथ सरकार ने रोक जताई थी. (mass marriage scheme in mp)

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशानाः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पचमढ़ी में चल रहे शिवराज मंत्रीमंडल के मंथन में निर्णय लिया गया है कि कन्या विवाह योजना में नगद अनुदान के स्थान पर सरकार खुद दहेज का सामान देगी. इस फैसले से फर्जी शादियां करवाने वाले अफसरों की बांछें खिल गई हैं. अब फर से चांदी की ज्वेलरी के नाम पर नकली गिलट की ज्वेलरी सस्ते बर्तनों का कुटिल युग लौट आएगा, जिस पर कमलनाथ सरकार ने रोक लगाई थी. (dowry in mass marriage in mp)

MP में भांजियों को 'मामा' का तोहफा: कन्यादान योजना में मिलेंगे 55 हजार रुपए, दो मई को आरंभ होगी योजना

पढ़े लिखे सड़क पर घूम रहे, बुजुर्गों को करा रहे तीर्थयात्राः कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा पढ़े-लिखे बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं. इन युवाओं के ऊपर ही बूढ़े मां-बाप का पेट भरने की जिम्मेदारी है. इन बच्चों को रोजगार न दे सरकार उनके बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कर क्या करना चाहिए. कांग्रेस ने सरकार ने मांग की है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करे. बच्चे खुद तीर्थ यात्रा करा देंगे. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि टाइल्स और दुकानों पर पीएम और सीएम का फोटो लगाने जैसे निर्णय के लिए मंथन किया गया और क्या ऐसे ही निर्णय से प्रदेश का विकास होगा. (mp pachmari chintan shivir)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.