भोपाल। राजगढ़ मामले में बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रखा है. तो वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर शिवराज सिंह, बद्रीलाल यादव और कैलाश विजयवर्गीय के बयानों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगा है. बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शकुनी मामा बताते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महिला अधिकारियों को लेकर जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर को जेएनयू का वायरस बताने के बयान पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि महिलाओं में जेनएयू का वायरस नहीं रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी का वायरस है. मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान कृष्ण बताते हुए पीसी शर्मा ने कहा महिलाओं की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री कृष्ण के रूप पीछे खड़े रहेंगे.
वहीं पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव के बयान का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्वाग्रह से पीड़ित होकर कभी बद्रीलाल यादव नहीं बोलते है. बद्रीलाल बेहद सरल स्वभाव के हैं. उन्होंने जो बोला उसका भाव मुझे वैसा नहीं लगा जैसा लिया जा रहा है. उनका बयान मातृत्व के भाव से जुड़ा है. उनके भाव को गलत रूप में नहीं लिया जाना चहिए. इसके साथ की शिवराज सिंह चौहान के सुपर्नखा कहने के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह ने किसी व्यक्ति विशेष को लेकर ऐसा नहीं कहा था.