भोपाल। गोडसे का मंदिर बनाने और पूजा पाठ करने वाले बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद से ही कांग्रेस दो गुटो में बटती नजर आ रही है. एक तरह जहां पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में बाबूलाल ने कांग्रेस की सदस्यता ली, तो वहीं अब अरुण यादव के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी विरोध जताया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि गोडसे उपासकों के लिए सेंट्रल जेल सबसे सही जगह है. वहीं इससे पहले अरुण यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, इस देश में दो विचारधारा काम कर रही है एक गोडसे की विचारधारा और दूसरी गांधी की विचारधारा. गोडसे की विचारधारा को गांधी की विचारधारा में मेल मिलाप करना मुझे उचित नहीं लगा. जबकि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गोडसे समर्थकों पर तंज कसा है.
गोडसे उपासकों की सेंट्रल जेल सही जगह
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि गोडसे के उपासकों के लिए सेंट्रल जेल उपयुक्त स्थान है, कांग्रेस पार्टी नहीं. गृह मंत्रालय भी गोडसे समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे तो उचित होगा.
गांधी विचारधारा देश का मूलमंत्र है
अरुण यादव ने कहा कि गांधी की विचारधारा कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र है. इसी विचारधारा के चलते लड़ाई लड़ी गई और देश को आजाद कराया गया. यह विचारधारा देश का भी मूल मंत्र है और आगे भी देश इसी विचारधारा से आगे बढ़ेगा. कांग्रेस पार्टी गांधी विचारधारा वाली पार्टी है.
अरुण यादव का विचार व्यक्तिगत, मैं कट्टर कांग्रेसीः बाबूलाल चौरसिया
लाखों कार्यकर्ताओं का भी यही विचार है
बाबूलाल चौरसिया को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर अरुण यादव ने कहा कि मैंने अपने विचार सबके सामने प्रकट किए और यही विचार कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं का भी है.
सज्जन सिंह वर्मा ट्वीट
सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बापू तुम्हारे चरणों में नमन!! सालों बाद ही सही, “गोडसे” की विचारधारा अपनाने वालों को समझ में आ रहा है कि सिर्फ “गांधीवादी” तरीके से ही देश का उद्धार संभव है. यह तय है कि अब देश में गोडसे की नहीं गांधीवादी विचारधारा की ही चलेगी. जय हिंद..
बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में हुए शामिल
बता दें कि बीते दिन हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी है कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. हिंदू महासभा में रहते हुए बाबूलाल चौरसिया ने गोडसे का का मंदिर बनाने की मांग और पूजा पाठ की थी.