भोपाल। यूपी के बुलंदशहर में पुजारियों की नृशंस हत्या पर संत समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. कम्प्यूटर बाबा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 'पहले महाराष्ट्र के पालघर में हमारे दो सनातनी साधुओं की निर्मम तरीके से हत्या हुई और अब यूपी के बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. आखिर हमारे संत,साधुओं ने किसी का क्या बिगाड़ा है, तो उनको टारगेट किया जा रहा है.'
साथ ही उन्होंने कहा की 'योगी जी आप उत्तर दें, ये रामराज है या रावणराज. इस घटना से संत समाज बहुत आहत है और अगर एक महीने में उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों को सजा नहीं हुई, तो मध्यप्रदेश समेत पूरे देश के संत बड़ा आंदोलन करेंगे'. उनका ये भी कहना है कि 'ये कोई संतों के खिलाफ षड़यंत्र है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, नहीं तो संत समाज आंदोलन करेगा.'