भोपाल| राज्य शासन भोपाल से कोलंबो की सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. विमान सेवा पर श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीलंकाई सरकार कोलंबो से भोपाल के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीलंका से लाखों यात्री भोपाल और सांची जाते हैं. भोपाल-कोलंबो के बीच डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी से लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीलंका सरकार से चर्चा करने गए जनसंपर्क एवं धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा और श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणवर्धने के बीच बातचीत हुई.
बैठक में आध्यात्म विभाग द्वारा सांची में विश्व बौद्ध संग्रहालय और शिक्षण संस्थान, भिक्षु प्रशिक्षण और बुद्धिस्ट चैन्टिंग सेंटर की स्थापना पर विस्तृत चर्चा हुई. विश्व बौद्ध संग्रहालय और शिक्षण संस्थान के प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया गया. बौद्ध संग्रहालय और शिक्षण संस्थान में बौद्ध दर्शन, बौद्ध विज्ञान, बौद्ध कला एवं संस्कृति और बौद्ध समारोह के साथ दुनिया के विभिन्न देशों में स्थित बौद्ध धर्म के तीर्थ, बौद्ध धर्म की परम्पराएं और बौद्ध धर्म को मानने वालों की जीवन और कला शैली को शामिल किया गया है.
-
जनसम्पर्क मंत्री श्री @pcsharmainc ने कोलम्बो में श्रीलंका सरकार के विदेश मंत्री श्री दिनेश गुणवर्धने के साथ बैठक कर निर्णय लिया की भोपाल से कोलम्बो सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read More: https://t.co/bfr48LNxgi#JansamparkMP pic.twitter.com/UwSwAUgz6Z
">जनसम्पर्क मंत्री श्री @pcsharmainc ने कोलम्बो में श्रीलंका सरकार के विदेश मंत्री श्री दिनेश गुणवर्धने के साथ बैठक कर निर्णय लिया की भोपाल से कोलम्बो सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 5, 2020
Read More: https://t.co/bfr48LNxgi#JansamparkMP pic.twitter.com/UwSwAUgz6Zजनसम्पर्क मंत्री श्री @pcsharmainc ने कोलम्बो में श्रीलंका सरकार के विदेश मंत्री श्री दिनेश गुणवर्धने के साथ बैठक कर निर्णय लिया की भोपाल से कोलम्बो सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 5, 2020
Read More: https://t.co/bfr48LNxgi#JansamparkMP pic.twitter.com/UwSwAUgz6Z
इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने बताया है कि श्रीलंका के विदेश मंत्री गुणवर्धने ने प्रोजेक्ट को वित्तीय समर्थन देने की स्वीकृति प्रदान की है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि भारत में श्रीलंका और श्रीलंका में भारत के लोक कल्याण, लोक कला और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमित आयोजनों का सिलसिला भी शुरू किया जाएगा. वहीं श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि आयोजनों को शुरू करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा करने श्रीलंका सरकार सांस्कृतिक दल को मध्यप्रदेश भेजेगी.
मंत्री पीसी शर्मा ने महाबोधि सोसायटी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भिक्खु वानगल उपतिस्स नायक थेरो को 70वें जन्म-दिवस पर बधाई दी. उपतिस्स का भारत और विशेषकर मध्यप्रदेश में सांची बौद्ध केन्द्र से सतत संपर्क रहा है. मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि महाबोधि सोसायटी भारत में आजादी के बहुत पहले से कार्यरत है. श्रीलंका में महाबोधि सोसायटी का आज 40वां स्थापना दिवस होने पर महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष को उन्होंने बधाई दी.
बैठक में महाबोधि सोसायटी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भिक्खु वानगल, उपतिस्स नायक थेरो और राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव आध्यात्म मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे.