ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कोचिंग और हॉस्टल संचालकों के साथ की बैठक, सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:10 PM IST

भोपाल कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने कलेक्टरेट में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक बुलाई. जिसमें सभी कोचिंग संचालकों को सुरक्षा के इंतजाम को लेकर निर्देश दिए.

कोचिंग सेंटर

भोपाल। सूरत हादसे के बाद जागे प्रशासन ने कलेक्टरेट में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक बुलाई. इसमें 30 से ज्यादा कोचिंग और हॉस्टल संचालक मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी संचालक सुरक्षा के मापदंड पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


कलेक्टर ने शहर के तमाम कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का समय दिया है. अगर 7 दिन के अंदर कोचिंग क्लासेस सुरक्षा को लेकर जो मापदंड दिए हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं. तो इस तरह की सभी कोचिंग क्लासेस को बंद कर दिया जाएगा. बता दें सूरत हादसे के बाद 16 अफसरों की 4 जांच टीम ने शहर की 400 से ज्यादा कोचिंग और हॉस्टल की जांच की थी.

कलेक्टर ने कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक की


टीम को जांच में ढेरों खामियां मिली थीं. जिसे पूरा करने के लिए कोचिंग क्लास को 15 दिनों की मोहलत के साथ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन 50 फीसदी ही कोचिंग संचालकों ने अपने जवाब प्रशासन को भेजे हैं. उन्होंने सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए है. जबकि कुछ कोचिंग सेंटर ने प्रशासन से और समय मांगा था, जिसके बाद कलेक्टर ने आखिरी 7 दिन दिए हैं.


वहीं प्रशासन ने आदेश दिया है कि उसके बाद भी कोचिंग क्लासेस सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती है, तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सूरत के कोचिंग क्लासेस बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से करीब 20 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच की गई.

भोपाल। सूरत हादसे के बाद जागे प्रशासन ने कलेक्टरेट में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक बुलाई. इसमें 30 से ज्यादा कोचिंग और हॉस्टल संचालक मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी संचालक सुरक्षा के मापदंड पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


कलेक्टर ने शहर के तमाम कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का समय दिया है. अगर 7 दिन के अंदर कोचिंग क्लासेस सुरक्षा को लेकर जो मापदंड दिए हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं. तो इस तरह की सभी कोचिंग क्लासेस को बंद कर दिया जाएगा. बता दें सूरत हादसे के बाद 16 अफसरों की 4 जांच टीम ने शहर की 400 से ज्यादा कोचिंग और हॉस्टल की जांच की थी.

कलेक्टर ने कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक की


टीम को जांच में ढेरों खामियां मिली थीं. जिसे पूरा करने के लिए कोचिंग क्लास को 15 दिनों की मोहलत के साथ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन 50 फीसदी ही कोचिंग संचालकों ने अपने जवाब प्रशासन को भेजे हैं. उन्होंने सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए है. जबकि कुछ कोचिंग सेंटर ने प्रशासन से और समय मांगा था, जिसके बाद कलेक्टर ने आखिरी 7 दिन दिए हैं.


वहीं प्रशासन ने आदेश दिया है कि उसके बाद भी कोचिंग क्लासेस सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती है, तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सूरत के कोचिंग क्लासेस बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से करीब 20 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच की गई.

Intro:सूरत हादसे के बाद जागे प्रशासन ने कलेक्टोरेट में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों की बैठक बुलाई.....इसमें 30 से ज्यादा कोचिंग और हॉस्टल संचालक मौजूद थे....इस दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी संचालक सुरक्षा के मापदंड पूरा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी....


Body:कलेक्टर ने शहर के तमाम कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का समय दिया है.....अगर 7 दिन के अंदर कोचिंग क्लासेस सुरक्षा को लेकर जो मापदंड दिए है अगर उसे पूरा नहीं करते है तो... ऐसी तमाम कोचिंग क्लासेस को बंद कर दिया जाएगा...बतादें सूरत हादसे के बाद 16 अफसरों की 4 जांच टीमों ने शहर की 400 से ज्यादा कोचिंग व हॉस्टल की जांच की थी....







Conclusion:टीम को अपनी जांच में ढेरों खामियां मिली थी जिसे पूरा करने के लिए कोचिंग क्लास को 15 दिनों की मोहलत के साथ नोटिस जारी किया गया था.... लेकिन 50 फीसदी ही कोचिंग संचालकों ने अपने जवाब प्रशासन को भेजे है कि उन्होंने सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए हैं ....बाकी ने प्रशासन से और समय मांगा था जिसके बाद कलेक्टर ने आखिरी 7 दिन और दिए हैं उसके बाद भी कोचिंग क्लासेस सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बाइट-- तरुण पिथोड़े, कलेक्टर भोपाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.