भोपाल। राजधानी में जहां एक ओर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत रूप से निगाह रखें.
कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी लोगों से सतत संपर्क में रहें, कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्रवाई करें. वहीं नाले के किनारे रहने वाले लोगों को आवश्यकता होने पर तुरंत पास के स्कूल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवनों में पहुंचाएं साथ ही वहां पर बिजली,पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाओं की तैयारी रखें.
कलेक्टर लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने शहर में बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण करने के लिऐ शहर के अनेक क्षेत्रों जैसे साकेत नगर, सेफिया कॉलेज, बाल विहार, पुराना भोपाल के क्षेत्रों का भ्रमण किया और आदेश दिया कि रात में यदि किसी नदी या नाले में बाढ़ या पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है तो तुरन्त कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी जाए.
वहीं आसपास की बस्तियों में पानी की भराव की स्थिति देखते हुए जेसीबी से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाएं. पीने का पानी और खाने की व्यवस्था के लिए तैयारी सुनिश्चित रखें, ताकी जरूरत पड़ने पर लोगों को पीने का पानी और खाना उपलब्ध कराया जा सके.
कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार निगाह रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए और बारिश की स्थिति का आकंलन करते रहने, आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में जनहानि नहीं हो सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम रखे जाएं. सभी अधिकारी अपनी गाड़ियों में टॉर्च, रस्सी और पीने के पानी की बोतलें आवश्यक रूप से रखें. साथ ही आपात स्थिति निर्मित होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें.