भोपाल। मौसम में परिवर्तन का दौर 4 दिनों से जारी है. खराब मौसम होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश भर के कई क्षेत्रों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से सुबह से शाम तक राजधानी कोहरे की आगोश में रही. दक्षिण पश्चिम के ऊपरी तरफ लाइन गुजरने के चलते मौसम का मिजाज कल शाम तक ऐसे ही बना रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बादल बने रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने से दिन के तापमान में काफी कमी आई है. आसमान में धुंध की चादर और लगातार चौथे दिन धीरे-धीरे बरसते बादल के बीच सोमवार के दिन की शुरुआत हुई. वैसे तो हल्की बारिश का सिलसिला बीते 4 दिनों से चल रहा है. आसमान में बादल छाए रहने से रात में उमस और दिन में बारिश का खतरा महसूस हो रहा है.
मौसम साफ होते ही कोल्ड-डे होने की आशंका
मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी ठंड से जूझ रही है. लिहाजा उत्तरी भारत और पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में बादल छटते ही दिखाई देगा. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, प्रदेश में कोल्ड-डे हो सकता है. 15 दिसंबर के बाद ठंड शीत लहर के साथ लोगों को सताने वाली है. विशेष रूप से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. आज दिसंबर का सबसे कम तापमान अधिकतम 19.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम 17.1 दर्ज किया गया है.