ETV Bharat / state

600 मीटर तक पहुंची राजधानी की विजिबिलिटी, मौसम साफ होते ही शीत लहर का दौर

प्रदेश के कई क्षेत्रों सहित राजधानी भोपाल में मौसम बदल रहा है, यहां 15 दिसंबर के बाद से ठंड के साथ शीत लहर लोगों को सताने वाली है.

cold wave will hits in MP
मध्यप्रदेश में चलेगी शीत लहर
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:07 PM IST

भोपाल। मौसम में परिवर्तन का दौर 4 दिनों से जारी है. खराब मौसम होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश भर के कई क्षेत्रों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से सुबह से शाम तक राजधानी कोहरे की आगोश में रही. दक्षिण पश्चिम के ऊपरी तरफ लाइन गुजरने के चलते मौसम का मिजाज कल शाम तक ऐसे ही बना रह सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बादल बने रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने से दिन के तापमान में काफी कमी आई है. आसमान में धुंध की चादर और लगातार चौथे दिन धीरे-धीरे बरसते बादल के बीच सोमवार के दिन की शुरुआत हुई. वैसे तो हल्की बारिश का सिलसिला बीते 4 दिनों से चल रहा है. आसमान में बादल छाए रहने से रात में उमस और दिन में बारिश का खतरा महसूस हो रहा है.

मध्यप्रदेश में चलेगी शीत लहर
अधिकतर और न्यूनतम में कम अंतर होने से ठंड का एहसास
अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, तो वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अब मौसम एक-दो दिन इसी तरह रह सकता है. इसका असर आमजन के साथ-साथ किसानों की फसलों पर भी पड़ने लगा है. वहीं राजधानी की बात करें, तो दिन भर धुंधला भरा मौसम रहा, जहां विजिबिलिटी 600 मीटर तक पहुंच गई, जो 750 मीटर तक देर शाम तक बनी रही. इसी के साथ एयरपोर्ट पर 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर या शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.


मौसम साफ होते ही कोल्ड-डे होने की आशंका

मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी ठंड से जूझ रही है. लिहाजा उत्तरी भारत और पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में बादल छटते ही दिखाई देगा. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, प्रदेश में कोल्ड-डे हो सकता है. 15 दिसंबर के बाद ठंड शीत लहर के साथ लोगों को सताने वाली है. विशेष रूप से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. आज दिसंबर का सबसे कम तापमान अधिकतम 19.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम 17.1 दर्ज किया गया है.

भोपाल। मौसम में परिवर्तन का दौर 4 दिनों से जारी है. खराब मौसम होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश भर के कई क्षेत्रों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से सुबह से शाम तक राजधानी कोहरे की आगोश में रही. दक्षिण पश्चिम के ऊपरी तरफ लाइन गुजरने के चलते मौसम का मिजाज कल शाम तक ऐसे ही बना रह सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाओं से बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बादल बने रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने से दिन के तापमान में काफी कमी आई है. आसमान में धुंध की चादर और लगातार चौथे दिन धीरे-धीरे बरसते बादल के बीच सोमवार के दिन की शुरुआत हुई. वैसे तो हल्की बारिश का सिलसिला बीते 4 दिनों से चल रहा है. आसमान में बादल छाए रहने से रात में उमस और दिन में बारिश का खतरा महसूस हो रहा है.

मध्यप्रदेश में चलेगी शीत लहर
अधिकतर और न्यूनतम में कम अंतर होने से ठंड का एहसास
अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, तो वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अब मौसम एक-दो दिन इसी तरह रह सकता है. इसका असर आमजन के साथ-साथ किसानों की फसलों पर भी पड़ने लगा है. वहीं राजधानी की बात करें, तो दिन भर धुंधला भरा मौसम रहा, जहां विजिबिलिटी 600 मीटर तक पहुंच गई, जो 750 मीटर तक देर शाम तक बनी रही. इसी के साथ एयरपोर्ट पर 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर या शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.


मौसम साफ होते ही कोल्ड-डे होने की आशंका

मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी ठंड से जूझ रही है. लिहाजा उत्तरी भारत और पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में बादल छटते ही दिखाई देगा. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, प्रदेश में कोल्ड-डे हो सकता है. 15 दिसंबर के बाद ठंड शीत लहर के साथ लोगों को सताने वाली है. विशेष रूप से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. आज दिसंबर का सबसे कम तापमान अधिकतम 19.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम 17.1 दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.