भोपाल। बदलते दौर में कॉफी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. जिसकी दिवानगी युवाओं से लेकर बच्चों में भी देखी रही है. तरह-तरह के फ्लेवर्स आने के बाद कॉफी ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. राजधानी भोपाल में भी कॉफी के दीवानों की कमी नहीं है. यहां के युवा चाय के बाद अब कॉफी पीना पसंद कर रहे हैं.
राजधानी भोपाल के एक कॉफी सेंटर संचालक ने बताया कि उनके कैफे में कॉफी पीने वाले युवाओं की संख्या में पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान में कई तरह की कॉफी वैरायटी रखना शुरू कर दिया. उनमें से कोल्ड कॉफी लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है.
दरअसल, हैक्टीक जिंदगी में तनाव और चिंता को दूर करने के लिए लोग पहले विकल्प के तौर पर कॉफी को चुन रहे हैं. सेहत के लिहाज से देखा जाए तो कॉफी के अपने फायदे और नुकसान हैं. समय और नियम के अनुसार कॉफी का सेवन करने पर लाभ मिलता है तो वहीं गलत उपयोग करने पर नुकसान भी उठाना पड़ता है.