भोपाल। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार खाद्यान्न दुकानों पर स्वास्थ्य और फूड विभाग का अमला निरीक्षण कर रहा है. सोमवार को भोपाल के डीबी मॉल में एक रेस्टोरेंट में चाइनीज खाने में जिंदा केंचुआ मिला था. जिसके बाद उस दुकान का लाइसेंस निरस्त किया गया था. वहीं मंगलवार को महावीर भोजनालय में ग्राहक की थाली में कॉकरोज मिलने की शिकायत सामने आई है.
दुकान का रजिस्ट्रेशन किया निरस्त: दरअसल यहां पर एक ग्राहक खाना खाने आया था. इस दौरान महावीर भोजनालय में जब वह खाना खाने बैठा था, तब उसके खाने में एक कॉकरोच निकल कर सामने आया. जिसका उस ग्राहक ने वीडियो बनाया और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की. साथ ही खाद्य विभाग को भी इसे फॉरवर्ड कर दिया. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया शिकायत सही है. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने भोजनालय का पंजीयन निरस्त कर दिया. फूड विभाग के अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से करोंद चौराहा भोपाल स्थित महावीर भोजनालय में परोसे गये भोजन में कॉकरोच होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. निरीक्षण के दौरान किचन में गंदगी होना पाया गया है. जिसके कारण कॉकरोच की उपस्थिति संभव है. खाद्य पंजीयन की शर्तों की गंभीर अवहेलना पाये जाने के कारण खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में प्रतिष्ठान से विक्रय प्रतिबंधित रहेगा.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
भोपाल में जारी है शुद्धता को लेकर कार्रवाई: वहीं दुबे ने बताया कि जो बड़े प्रतिष्ठान होते हैं, वह लाइसेंस बनवाते हैं. जबकि छोटे कई दुकानदार रजिस्ट्रेशन कराते हैं. भोपाल में 18,000 से अधिक दुकानों का खाने को लेकर रजिस्ट्रेशन है. ऐसे में इन दुकानों पर मिलने वाले सामान की बिक्री तब तक नहीं हो पाएगी. जब तक कि ये वापस रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं करा लेते. इस पंजीयन निलंबन की अवधि कितनी भी हो सकती है, विभाग से तभी पंजीयन रिन्यू होगा, जब यह व्यवस्थाओं में सुधार कर लेंगे और शर्तों, नियमों के अनुसार खाद्य सामग्री का विक्रय करेंगे. भोपाल में लगातार खाने की शुद्धता को लेकर कार्रवाई जारी है. बीते दिन ही एक चाइनीस नूडल्स फूड में केंचुए मिलने के बाद उक्त दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया गया था. आज फिर कॉकरोज मिलने के बाद महावीर भोजनालय का पंजीयन निरस्त किया गया है.