भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा की. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को एक दिन का लॉकडाउन रहेगा. वहीं लॉकडाउन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम शिवराज राजधानी भोपाल की सड़क पर उतरे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन से एक दिन पहले न्यू मार्केट में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी से हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकलने की भी अपील की. इस दौरान सीएम ने खुद कई लोगों को मास्क खुद ठीक किए.
ड्रोन से होगी राजधानी की निगरानी, वीकेंड लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट
प्लीज मास्क लगाएं -शिवराज
सीएम शिवराज ने न्यू मार्केट में पहुंचकर जनता से अपील की कि अगर कोरोना से बचना है तो हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, क्योंकि मास्क वायरस को फैलने से रोक सकता है. सीएम ने कहा कि हम नहीं चाहते कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जाए. साथ ही आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए मैं आप सब से अपील करता हूं कि हमेशा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. बता दें इस दौरान सीएम ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क बांटे और खुद अपने हाथों से मास्क लगाकर उनसे हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की. जिससे बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.