ETV Bharat / state

ममता को टाइगर की दहाड़, कहा-बंगाल में दीदी का खेला होबे खत्म - भोपाल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज आज बंगाल दौरे पर हैं. सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल से ममता दीदी का खेला खत्म होबे.

Shivraj and Mamta
शिवराज और ममता
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 3:30 AM IST

भोपाल/पश्चिम बंगाल। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज अलग-अलग राज्यों में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. बीते दिनों सीएम असम में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. वहीं आज बंगाल में टाइगर की दहाड़ सुनाई दी.

सीएम ने समझाए दीदी का मायने

बीजेपी नहीं चलने देगी जंगलराज

पश्चिम बंगाल के बांसगोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि ममती दीदी ने बंगाल में गुंडाराज फैला रखा है. उन्होंने कहा कि मैं टीएमसी (TMC) के गुंडों को चेतावनी देता हूं कि एक-एक गुंडे को सबक सिखाया जाएगा. हम TMC के गुंडों को नहीं छोड़ने वाले हैं. ये हिंसा, आतंक, जंगलराज को भाजपा चलने नहीं देगी.

शिवराज सिंह चौहान,सीएम

ममता दीदी के नाटक का होगा पर्दाफाश- कैलाश विजयवर्गीय

दीदी शब्द के बदल दिए मायने

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता को दीदी कहते हैं, इन ममता दीदी ने तो दीदी शब्द का मतलब ही बदल दिया. पहले दीदी शब्द का मायने प्यार, दुलार और सम्मान था. ममता दीदी के मायने अलग हैं. सीएम ने कहा कि DIDI में पहले D(Dictator) का मतलब डिक्टेटर है, जिसका मतलब तानाशाह होता है, I(Insensitive) का मतलब इंसेंटिव है, जिसमें कोई दया नहीं जो क्रूर है, जो असंवेदनशील है. तीसरे D(dread) का मतलब है ड्रेड मतलब भय पैदा करने वाली, और I(incompetent) इनकंपीटेंट, इसका मतलब अक्षम और अयोग्य.ममता दीदी बंगाल में अयोग्य साबित हुई हैं.सीएम ने पक्षी,शिकारी की कहानी सुनाते हुए कहा कि टीएमसी आएगी, जाल बिछायेग, पैसे बांटेगी, लेकिन जनता को फंसना नहीं है. इस दौरन सीएम ने एक लाइन बोलते हुए कहा कि

नूर की एक किरण तेरे जुल्म पर भारी होगी

रात तुम्हारी है लेकिन सुबह हमारी होगी.

ममता दीदी खेला खत्म होबे

सीएम ने कहा कि दो मई ममता दीदी गई और भाजपा आई. शिवराज ने कहा कि ममता दीदी जायेगी और बीजेपी बंगाल जीतेगी, तो बंगाल में पीएम मोदी के विकास का खेला होबे,जनता के कल्याण का खेला होबे, किसान के खाते में पैसा आने का खेला होबे, रोजगार देने का खेला होबे और ममता दीदी का खेला खत्म होबे.

भोपाल/पश्चिम बंगाल। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज अलग-अलग राज्यों में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. बीते दिनों सीएम असम में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. वहीं आज बंगाल में टाइगर की दहाड़ सुनाई दी.

सीएम ने समझाए दीदी का मायने

बीजेपी नहीं चलने देगी जंगलराज

पश्चिम बंगाल के बांसगोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि ममती दीदी ने बंगाल में गुंडाराज फैला रखा है. उन्होंने कहा कि मैं टीएमसी (TMC) के गुंडों को चेतावनी देता हूं कि एक-एक गुंडे को सबक सिखाया जाएगा. हम TMC के गुंडों को नहीं छोड़ने वाले हैं. ये हिंसा, आतंक, जंगलराज को भाजपा चलने नहीं देगी.

शिवराज सिंह चौहान,सीएम

ममता दीदी के नाटक का होगा पर्दाफाश- कैलाश विजयवर्गीय

दीदी शब्द के बदल दिए मायने

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता को दीदी कहते हैं, इन ममता दीदी ने तो दीदी शब्द का मतलब ही बदल दिया. पहले दीदी शब्द का मायने प्यार, दुलार और सम्मान था. ममता दीदी के मायने अलग हैं. सीएम ने कहा कि DIDI में पहले D(Dictator) का मतलब डिक्टेटर है, जिसका मतलब तानाशाह होता है, I(Insensitive) का मतलब इंसेंटिव है, जिसमें कोई दया नहीं जो क्रूर है, जो असंवेदनशील है. तीसरे D(dread) का मतलब है ड्रेड मतलब भय पैदा करने वाली, और I(incompetent) इनकंपीटेंट, इसका मतलब अक्षम और अयोग्य.ममता दीदी बंगाल में अयोग्य साबित हुई हैं.सीएम ने पक्षी,शिकारी की कहानी सुनाते हुए कहा कि टीएमसी आएगी, जाल बिछायेग, पैसे बांटेगी, लेकिन जनता को फंसना नहीं है. इस दौरन सीएम ने एक लाइन बोलते हुए कहा कि

नूर की एक किरण तेरे जुल्म पर भारी होगी

रात तुम्हारी है लेकिन सुबह हमारी होगी.

ममता दीदी खेला खत्म होबे

सीएम ने कहा कि दो मई ममता दीदी गई और भाजपा आई. शिवराज ने कहा कि ममता दीदी जायेगी और बीजेपी बंगाल जीतेगी, तो बंगाल में पीएम मोदी के विकास का खेला होबे,जनता के कल्याण का खेला होबे, किसान के खाते में पैसा आने का खेला होबे, रोजगार देने का खेला होबे और ममता दीदी का खेला खत्म होबे.

Last Updated : Mar 20, 2021, 3:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.