भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे. सीएम ने मृतक परिवार से मुलाकात की. सीएम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं सीधी के लिए रवाना होने से से पहले मुख्यमंत्री ने घटना पर जताते हुए कहा था कि पीड़ितों के परिवार की सरकार हर मुमकिन मदद करेगी.
सीएम शिवराज ने सीधी घटना पर जताया दुख
प्रशासन अकादमी में वन विभाग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी घटना पर दुख जताया. सीएम ने कहा कि सीधी में हुआ हादसा बेहद दुखद है, ऐसे में मैं रुक नहीं सकता. सीएम ने कहा कि वे कल ही मतलब मंगलवार को सीधी जाना चाहते थे, लेकिन वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था और मैं नहीं चाहता था कि मेरे जाने से वहां रेस्क्यू में कोई दखल हो. इस वजह से कल खुद को सीधी जाने से रोका. लेकिन आज मृतकों के परिवार से मुलाकात करने सीएम सीधी जा रहे हैं.
मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सीधी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा. जो चले गए हैं उन्हें तो वापस नहीं ला सकते,लेकिन पीड़ित परिवारों की जो भी मदद हमारी सरकार कर सकती है वह सरकार करेगी. सीएम ने कहा इस घटना में हमारे बेटे, बेटियों ने अपनी जान गंवाई है. उनके परिवारों की ज़िंदगी हम कैसे आसान कर सकते हैं, इसका प्रयास किया जाएगा. परिवार के लिए जो भी मदद होगी. वह हम करेंगे. साथ ही घटना के मूल में जाने की कोशिश करेंगे. इस पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है, हमारे अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.