भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों के बीच मामा के नाम से मशहूर हैं. बच्चों के प्रति लगाव सीएम को शुरू से ही है. वह समय-समय पर बच्चों और युवाओं से संवाद करते रहते हैं. इसी कड़ी में सीएम शिवराज बुधवार यानी आज बच्चों और युवाओं से रूबरू होंगे. सीएम उन्हें एग्जाम और रिजल्ट को लेकर उपयोगी मंत्र देंगे.
कार्यक्रम में 16 लाख से अधिक छात्र जुड़ेंगे : 15 अप्रैल के बाद से कॉलेजों में एग्जाम होना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में इन एग्जाम और उसके बाद आने वाले रिजल्ट से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद करने जा रहे हैं. भोपाल के मिंटो हॉल में किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों से वर्चुअल और लाइव ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.
शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा शुभारंभ : इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पुस्तिका और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा.
Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, पशुपालकों को जीरो फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
पहले भी कर चुके हैं सीएम संवाद : कोरोना महामारी के बाद स्कूल-कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद किया था. इस वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों से संवाद किया था. यह संवाद कोरोना महामारी के कारण बनी विपरीत परिस्थितियों में स्कूलों के खोले जाने के दृष्टिगत विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित था. (CM Shivraj will meet children) ( CM Shivraj give advice to youth)