भोपाल। तमिलनाडु की राजनीति में पैठ जमाने के लिए बीजेपी द्वारा निकाली जा रही बेल यात्रा के समापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शामिल होंगे. सीएम शिवराज सोमवार सुबह तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे.
पिछले 1 माह से चल रही बीजेपी की वेल यात्रा में 21 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे. तमिलनाडु में भगवान मुरूगन के 6 प्रमुख मंदिरों से यह यात्रा निकाली गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भगवान मुरूगन के दर्शन भी करेंगे.
यात्रा से तमिलनाडु में जमीन तैयार करने की कोशिश
तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होना है. 1957 से लेकर 2018 तक 61 सालों में 13 विधानसभा क्षेत्रों से जीतने वाले एम करुणानिधि के निधन के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है. साथ जयललिता की पार्टी भी उनके बगैर विधानसभा चुनाव में उतरेगी. ऐसे में दोनों पूर्व मुखयमंत्रियों के बिना हो रहे चुनाव में भाजपा अपनी पैठ बनाने के लिए कोशिश कर रही है. इस को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने वेल यात्रा निकाली है.