भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं. उपचुनाव वाले क्षेत्रों में वह भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम कर लगातार कई तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शिवराज ने उपचुनाव वाली सभी विधानसभाओं में एक हजार करोड़ रूपए की सौगात देने की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस शुरुआत से ही शिवराज सिंह की घोषणा और एलान को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रही है. कांग्रेस का कहना है कि अगर शिवराज सिंह का इतिहास उठा कर देखें, तो उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जितनी घोषणाएं की थी, उसका 50 फीसदी भी जनता को हासिल नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश की जनता उनके पुराने इतिहास से अच्छी तरह से वाकिफ है.
जयचंदों के सहारे बनाई सरकार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव का कहना है कि पिछले 15 साल में शिवराज सिंह ने जितनी भी घोषणा की थी, उनकी अगर जानकारी उठाएं तो उसका 50 फ़ीसदी भी जनता को हासिल नहीं हुआ है. आज जब से मध्यप्रदेश में धनबल के दम और कुछ जयचंद विधायकों को तोड़कर सरकार बना ली है. आज वह आनन-फानन में घोषणाएं कर रहे हैं. खासतौर पर जहां उपचुनाव होने हैं. जबकि उनके पुराने इतिहास से मध्यप्रदेश के लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
हर रोज नई घोषणा कर रहे शिवराज
उपचुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में शिवराज रोज नई नई घोषणाएं कर रहे हैं. इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने किसानों के लिए 445 करोड़ रुपए खाते में डालने का ऐलान किया था. जो अभी तक किसानों के खाते में कुछ नहीं पहुंचा है. किसान भी अच्छी तरह से समझ रहा है. जहां उपचुनाव होना है, वहां का मतदाता समझ रहा है. चुनाव आयोग उपचुनाव की घोषणा कर दें, कि जनता उनको इसका जवाब जरूर देगी.
'घोषणा वीर' की होती है आलोचना
शिवराज सिंह हमेशा जनता के बीच में रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं. जनता उनके अपनेपन के अंदाज के कारण उन्हें पसंद भी करती है, लेकिन जिस तरह से वह घोषणाएं करते हैं और बाद में उन घोषणाओं पर अमल नहीं होता है. जिसकी जमकर आलोचना की होती है. विपक्ष तो छोड़िए कई बार सत्ता पक्ष के लोग भी उन्हें 'घोषणा वीर' के नाम से पुकारते हैं. इसी तरह का नजारा इन दिनों फिर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है.
मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभ उपचुनाव को लेकर शिवराज सिंह उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं. भाजपा का दावा है कि उपचुनाव के पहले इन सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब एक हजार करोड़ की सौगात देंगे.
शिवराज सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के दौरों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. जनता से जिस तरह की मांग आ रही है, उस तरह की घोषणाएं भी की जा रही हैं. लेकिन सवाल खड़ा इसलिए हो रहा है कि प्रदेश की माली हालत काफी खराब है, उसके बाद भी शिवराज सिंह की घोषणाओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है.