भोपाल। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने ट्वीट किया है कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.' 'आपके प्रखर विचार राष्ट्र उत्थान के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे.'
-
देश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में हर देशप्रेमी सतत प्रयत्नशील है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लक्ष्य प्राप्ति तक हम सब अविराम कर्म करते रहेंगे। राष्ट्र हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सपूत के चरणों में कोटिश: नमन! pic.twitter.com/00lbuFpTkL
">देश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में हर देशप्रेमी सतत प्रयत्नशील है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2020
लक्ष्य प्राप्ति तक हम सब अविराम कर्म करते रहेंगे। राष्ट्र हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सपूत के चरणों में कोटिश: नमन! pic.twitter.com/00lbuFpTkLदेश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में हर देशप्रेमी सतत प्रयत्नशील है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2020
लक्ष्य प्राप्ति तक हम सब अविराम कर्म करते रहेंगे। राष्ट्र हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सपूत के चरणों में कोटिश: नमन! pic.twitter.com/00lbuFpTkL
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के भारत के निर्माण की ओर बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटाकर देश को दो प्रधान, दो निशान के अभिशाप से मुक्त कर दिया है.
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि देश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशप्रेमी सतत प्रयत्नशील हैं. लक्ष्य प्राप्ति तक हम सब अविराम कर्म करते रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति में पहले व्यक्ति है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज ही के दिन यानि 23 जून 1953 को निधन हुआ था, जिनकी उम्र महज 51 साल थी.
भारतीय जन संघ की रखी नींव
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी थी. वह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे. उनका कहना था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.
रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साल 1953 में बिना परमिट के कश्मीर का दौरा किया, जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी.