ETV Bharat / state

कोविड कमांड सेंटर पहुंचे सीएम, व्यवस्थाएं देख जिला प्रशासन की तारीफ की - गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी

शुक्रवार को सीएम शिवराज भोपाल के कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. और मौजूद अधिकारी-कर्मचारी को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे.

cm shivraj took inspection of covid command center bhopal
व्यवस्थाएं देख जिला प्रशासन की तारीफ की
author img

By

Published : May 29, 2021, 5:12 AM IST

Updated : May 29, 2021, 7:35 AM IST

भोपाल। कोरोना की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन मोड में हैं. इस बीच शुक्रवार को उन्होंने कोविड कमांड सेंटर गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी पहुंचकर होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों से बात की, और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री विश्वास सारंग भी मौजदू रहे.

कोविड कमांड सेंटर पहुंचे सीएम

व्यवस्थाओं का मुआयना करने के बाद सीएम शिवरादज ने कहा कि भोपाल में जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण के लिए बेहतर काम किया है. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई, मेडिकल सुविधाएं, मनोचिकित्सकों से टेली कॉलिंग से बात कराने की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं. सीएम ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं किसी दूसरे जिले नहीं है. लेकिन यह व्यवस्था लागू करना चाहिए.

कैसे होगा महामारी से मुकाबला: स्वास्थ्य मंत्री ने माना मध्यप्रदेश में है नर्सों की कमी

भोपाल की कोरोना संक्रमण की रिव्यू मीटिंग में भी मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जिला लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है. संक्रमण की दर भी लगातार कम हो रही है. यह सकारात्मक सोच और बेहतर तरीके से योजना बनाकर क्रियान्वयन से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. इसको लगातार जारी रखने की जरूरत है.

भोपाल। कोरोना की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन मोड में हैं. इस बीच शुक्रवार को उन्होंने कोविड कमांड सेंटर गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी पहुंचकर होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों से बात की, और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री विश्वास सारंग भी मौजदू रहे.

कोविड कमांड सेंटर पहुंचे सीएम

व्यवस्थाओं का मुआयना करने के बाद सीएम शिवरादज ने कहा कि भोपाल में जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण के लिए बेहतर काम किया है. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई, मेडिकल सुविधाएं, मनोचिकित्सकों से टेली कॉलिंग से बात कराने की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं. सीएम ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं किसी दूसरे जिले नहीं है. लेकिन यह व्यवस्था लागू करना चाहिए.

कैसे होगा महामारी से मुकाबला: स्वास्थ्य मंत्री ने माना मध्यप्रदेश में है नर्सों की कमी

भोपाल की कोरोना संक्रमण की रिव्यू मीटिंग में भी मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जिला लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है. संक्रमण की दर भी लगातार कम हो रही है. यह सकारात्मक सोच और बेहतर तरीके से योजना बनाकर क्रियान्वयन से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. इसको लगातार जारी रखने की जरूरत है.

Last Updated : May 29, 2021, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.