भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. उन्होने कहा कि राहुल बहुत झूठे आदमी है. ऐसा व्यक्ति जो रोज झूठ बोलता है, उसे झूठ बोलने की सजा मिलनी चाहिए. देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद पर झूठा इल्जाम लगाने पर देश को राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि झूठ बोलकर कोर्ट में एक बार राहुल गांधी माफी मांग चुके हैं. लेकिन उनकी यह आदत नहीं सुधर रही है. विदेश में जाकर भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है. सीएम ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा 10 दिन में माफ कर दूंगा. लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ और न ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाया गया.
शिवराज ने उठाया था देशभक्ति का मामला: इससे पहले कर्नाटक दौरे पर शिवराज ने राहुल गांधी के देशभक्त होने पर भी निशाना साधा था. उन्होने कहा था कि वो वाकई भारतीय हैं इस पर शक है. उन्होने कांग्रेस सांसद की मेच्योरेटी पर भी सवाल खड़े किए थे. इसके जवाब में कांग्रेस ने निशाना साधते हुए राहुल गांधी का एक ट्वीट शेयर किया था और कहा था कि 'सावरकर समझा क्या, ये राहुल गांधी है.' इस पर भी शिवराज ने तंज कसते हुए ट्वीटर पर ही जवाब दिया कि विदेश में जाकर देश का अपमान करने वाले नेता क्या जानें सावरकर की देशभक्ति.
-
जो विदेश जा कर करे अपने ही देश का अपमान
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान https://t.co/bDFXSxKktF
">जो विदेश जा कर करे अपने ही देश का अपमान
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2023
वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान https://t.co/bDFXSxKktFजो विदेश जा कर करे अपने ही देश का अपमान
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2023
वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान https://t.co/bDFXSxKktF
सरकार किसानों के साथ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा "आज मैं यहां से सीधे ओला प्रभावित 2 जिलों में जा रहा हूं. विदिशा और सागर का दौरा करना है. इन दो स्थानों पर फसलों की स्थिति देखने के बाद मैं पूरा मध्य प्रदेश के किसानों की बात करूंगा. मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि फसलों का नुकसान हुआ, यह सही है. लेकिन वे चिंता ना करें मैं उनके साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ है." सीएम शिवराज ने कहा कि आज उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को भी फोन पर बात करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
नुकसान की भरपाई करेगी सरकार : सीएम शिवराज ने कहा "मैं फिर कहना चाहता हूं किसान भाइयों से कि ये संकट काल है. किसानों की फसलों की क्षति का आंकलन होगा और हम नुकसान की भरपाई करेंगे. राहत राशि देकर भी और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर किसानों को सरकार सहारा देगी. मेरा हर खेत तक पहुंचना संभव नहीं है. लेकिन मैं हर जिले की चिंता करूंगा. मैं हर किसान की चिंता करूंगा. किसान भाइयों और बहनों अपने आपको अकेला मत समझना मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं".