भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राही-त्राही मचा दी थी. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे नेता हैं, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया.
-
पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राही-त्राही मचा दी थी। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं।@JM_Scindia जी ऐसे नेता है, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राही-त्राही मचा दी थी। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं।@JM_Scindia जी ऐसे नेता है, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राही-त्राही मचा दी थी। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं।@JM_Scindia जी ऐसे नेता है, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020
सीएम शिवराज ने कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं के लिए लिखा कि मैं मेरे उन सभी साथियों का भी सम्मान करता हूं, जिन्होंने कमलनाथ की स्वकेंद्रित बंटाधार सरकार को गिराने के लिए और प्रदेश की उन्नति के लिए अपनी-अपनी राजनीतिक कारकिर्दगी को दांव पे लगा दिया. सारे पदों को त्याग दिया. अति कठोर निर्णय लिए और उस पर अडिग रहे.
-
सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो प्रदेश के मुखिया प्रजा को छोड़ एक परिवार की पूजा में लिप्त रहते हैं, वो कभी जनता की सरकार बना नहीं सकते और अगर गलती से कभी बना भी लें तो ज़्यादा दिन चला नहीं सकते।
ये जो पब्लिक है वो सब जानती है...🙏
">सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020
जो प्रदेश के मुखिया प्रजा को छोड़ एक परिवार की पूजा में लिप्त रहते हैं, वो कभी जनता की सरकार बना नहीं सकते और अगर गलती से कभी बना भी लें तो ज़्यादा दिन चला नहीं सकते।
ये जो पब्लिक है वो सब जानती है...🙏सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020
जो प्रदेश के मुखिया प्रजा को छोड़ एक परिवार की पूजा में लिप्त रहते हैं, वो कभी जनता की सरकार बना नहीं सकते और अगर गलती से कभी बना भी लें तो ज़्यादा दिन चला नहीं सकते।
ये जो पब्लिक है वो सब जानती है...🙏
पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है. जो प्रदेश के मुखिया प्रजा को छोड़ एक परिवार की पूजा में लिप्त रहते हैं, वो कभी जनता की सरकार बना नहीं सकते और अगर गलती से कभी बना भी लें तो ज़्यादा दिन चला नहीं सकते. ये जो पब्लिक है वो सब जानती है.