ETV Bharat / state

भारत में अमेरिका के हस्ताक्षेप वाले राहुल गांधी के बयान को शिवराज ने बताया आश्चर्यजनक - शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के आंतरिक मामले में 'अमेरिका' को हस्तक्षेप करना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई है.

Shivraj Singh - Rahul Gandhi
शिवराज सिंह- राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:29 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हावर्ड कैनेडी स्कूल के एम्बेसडर निकोलस बर्न से शुक्रवार की रात बातचीत की थी. लेकिन राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरु कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के आंतरिक मामले में 'अमेरिका' को हस्तक्षेप करना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कोई देश भक्त ऐसा नहीं सोच सकता है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.

राहुल गांधी का बयान बहुत ही निंदनीय- सीएम शिवराज

ऐसा कोई देशभक्त नहीं सोच सकता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, मुझे तो आश्चर्य, दुख और शर्म भी आती है. इतनी पुरानी पार्टी के नेता ऐसा कैसे बोल सकते हैं. भारत प्राचीन राष्ट्र है, हमारे देश का कोई नेता ऐसा कैसे कह सकता है. पांच अप्रैल को मुरैना के मुंगावली में नल जल योजना का शुभारंभ करने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा रद्द हो गया है. जिसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 5 अप्रैल को अपना पोहरी- मुंगावली का दौरा रद्द किया है. वहां बड़े कार्यक्रम होने थे.

MP में बनेगा किसान मंच, सरकार करेगी ब्रांडिंग-मार्केटिंग में किसानों की मदद

मामले बढ़ेंगे तो दौरे रद्द होंगे- सीएम शिवराज

तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते बड़े कार्यक्रम निरस्त किये जा रहे हैं. इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को पूरा करते हुए आज सीएम ने गुलमोहर का पौधा लगाया है. सीएम ने कहा कि संकल्प अब भी जारी है और कोरोना के लिए जंग भी जारी है. आज शाम को कोरोना की समीक्षा है. हम तीनो तरह के उपाय कर रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए मास्क आग्रह भी कर रहे हैं और अति आग्रह भी कर रहे हैं. इसके साथ ही तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के पर सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिलों को अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. अस्पताल में बिस्तर बढ़ाए जा रहे है उसकी भी समीक्षा करूंगा, कुछ और जगहों पे कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार प्रदेश के अलग अलग स्थानों लॉकडाउन लगाया जा रहा है, साथ मुख्यमंत्री ने अपने मुंगावली और पोहरी का दौरा रद्द कर दिया है.

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हावर्ड कैनेडी स्कूल के एम्बेसडर निकोलस बर्न से शुक्रवार की रात बातचीत की थी. लेकिन राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरु कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के आंतरिक मामले में 'अमेरिका' को हस्तक्षेप करना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कोई देश भक्त ऐसा नहीं सोच सकता है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.

राहुल गांधी का बयान बहुत ही निंदनीय- सीएम शिवराज

ऐसा कोई देशभक्त नहीं सोच सकता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, मुझे तो आश्चर्य, दुख और शर्म भी आती है. इतनी पुरानी पार्टी के नेता ऐसा कैसे बोल सकते हैं. भारत प्राचीन राष्ट्र है, हमारे देश का कोई नेता ऐसा कैसे कह सकता है. पांच अप्रैल को मुरैना के मुंगावली में नल जल योजना का शुभारंभ करने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा रद्द हो गया है. जिसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 5 अप्रैल को अपना पोहरी- मुंगावली का दौरा रद्द किया है. वहां बड़े कार्यक्रम होने थे.

MP में बनेगा किसान मंच, सरकार करेगी ब्रांडिंग-मार्केटिंग में किसानों की मदद

मामले बढ़ेंगे तो दौरे रद्द होंगे- सीएम शिवराज

तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते बड़े कार्यक्रम निरस्त किये जा रहे हैं. इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को पूरा करते हुए आज सीएम ने गुलमोहर का पौधा लगाया है. सीएम ने कहा कि संकल्प अब भी जारी है और कोरोना के लिए जंग भी जारी है. आज शाम को कोरोना की समीक्षा है. हम तीनो तरह के उपाय कर रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए मास्क आग्रह भी कर रहे हैं और अति आग्रह भी कर रहे हैं. इसके साथ ही तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के पर सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिलों को अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. अस्पताल में बिस्तर बढ़ाए जा रहे है उसकी भी समीक्षा करूंगा, कुछ और जगहों पे कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार प्रदेश के अलग अलग स्थानों लॉकडाउन लगाया जा रहा है, साथ मुख्यमंत्री ने अपने मुंगावली और पोहरी का दौरा रद्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.