ETV Bharat / state

शिवराज के तेवर सख्त, देखें बुरहानपुर कलेक्टर को सीएम ने क्यों लगाई फटकार, कहा 'तुम्हें बात करने का अधिकार नहीं'

author img

By

Published : May 19, 2022, 1:56 PM IST

Updated : May 20, 2022, 12:33 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कानून व्यवस्था को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की क्लास ली. सुबह 6.30 में सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के अफसरों और कलेक्टरों को तलब किया और जिलों के विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर-एसपी से उन्होंने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बुरहानपुर कलेक्टर को फटकार भी लगाई. (CM Shivraj strict on law and order) (CM Shivraj take meeting at 6 am) (CM Shivraj asked feedback of schemes)

sought information about PM residence
दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की ली क्लास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सख्त तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप है. जब सुबह अधिकारी सोकर नहीं उठते, उस समय सीएम शिवराज बैठक लेने लगे हैं. गुरुवार को भी सुबह साढ़े छह बजे सीएम शिवराज ने अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. लॉ एंड ऑर्डर पर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम जब अधिकारियों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिग रहे थे तब बुरहानपुर के कलेक्टर उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाई.

दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की ली क्लास

कानून व्यवस्था पर अधिकारियों की क्लास: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों मे सांप्रदायिक सौहाद्र्र पर आ रही आंच के साथ अपराधियों और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर सख्त हैं. गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जबलपुर संभाग और सिवनी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों से कहा कि सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामाजिक ताने-बाने से छेड़छाड़ करने वालों, समुदायों में दूरियां पैदा करने वालों और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखी जाए. ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

पीएम आवास की जानकारी मांगी : नाम जुड़वाने के लिए कोई पैसा मांगता है तो उस पर कार्यवाई करो. प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ियों को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या स्थिति है ? ध्यान रखें कोई हितग्राही छूटे नहीं. सीईओ जिला पंचायत आप फील्ड में जाते हैं, आपने मकान देखे कि कैसे बन रहे हैं? आपके यहां नीचे लोग पैसे तो नहीं खा रहे हैं? कलेक्टर भी ध्यान रखें कि मुझे नाम जुड़वाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली हैं. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाई करो. यदि शिकायत आई तो मैं इसे गंभीरता से लूंगा.

दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की ली क्लास

मुख्यमंत्री चौहान ने दबंगों और माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की जानकारी भी प्राप्त की. सिवनी कलेक्टर ने उन्हें बताया कि अब तक 200 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है. यह भूमि प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के लिए सुरक्षित रखी गई है.

OBC आरक्षण पर ताजा फैसले के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की कमलनाथ पर सवालों की बौछार

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज : बीजेपी ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम होंगे. योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को जमीन के साथ ही घर स्वामी भी बनाया जाएगा. यहां गरीब परिवारों को प्लॉट निःशुल्क यानी की लीज पर दिए जाएंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का निर्माण भी करवाया जा सकेगा. (CM Shivraj strict on law and order) (CM Shivraj take meeting at 6 am) (CM Shivraj asked feedback of schemes)

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सख्त तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप है. जब सुबह अधिकारी सोकर नहीं उठते, उस समय सीएम शिवराज बैठक लेने लगे हैं. गुरुवार को भी सुबह साढ़े छह बजे सीएम शिवराज ने अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. लॉ एंड ऑर्डर पर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम जब अधिकारियों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिग रहे थे तब बुरहानपुर के कलेक्टर उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाई.

दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की ली क्लास

कानून व्यवस्था पर अधिकारियों की क्लास: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों मे सांप्रदायिक सौहाद्र्र पर आ रही आंच के साथ अपराधियों और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर सख्त हैं. गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जबलपुर संभाग और सिवनी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों से कहा कि सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामाजिक ताने-बाने से छेड़छाड़ करने वालों, समुदायों में दूरियां पैदा करने वालों और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखी जाए. ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

पीएम आवास की जानकारी मांगी : नाम जुड़वाने के लिए कोई पैसा मांगता है तो उस पर कार्यवाई करो. प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ियों को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या स्थिति है ? ध्यान रखें कोई हितग्राही छूटे नहीं. सीईओ जिला पंचायत आप फील्ड में जाते हैं, आपने मकान देखे कि कैसे बन रहे हैं? आपके यहां नीचे लोग पैसे तो नहीं खा रहे हैं? कलेक्टर भी ध्यान रखें कि मुझे नाम जुड़वाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली हैं. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाई करो. यदि शिकायत आई तो मैं इसे गंभीरता से लूंगा.

दूसरी बार सुबह 6 बजे अधिकारियों की ली क्लास

मुख्यमंत्री चौहान ने दबंगों और माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की जानकारी भी प्राप्त की. सिवनी कलेक्टर ने उन्हें बताया कि अब तक 200 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है. यह भूमि प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के लिए सुरक्षित रखी गई है.

OBC आरक्षण पर ताजा फैसले के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की कमलनाथ पर सवालों की बौछार

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज : बीजेपी ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम होंगे. योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को जमीन के साथ ही घर स्वामी भी बनाया जाएगा. यहां गरीब परिवारों को प्लॉट निःशुल्क यानी की लीज पर दिए जाएंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का निर्माण भी करवाया जा सकेगा. (CM Shivraj strict on law and order) (CM Shivraj take meeting at 6 am) (CM Shivraj asked feedback of schemes)

Last Updated : May 20, 2022, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.