ETV Bharat / state

पोल कैश मामलाः कमलनाथ पर लग रहे आरोपों पर बोले सीएम शिवराज, तथ्य सामने आते ही होगी कार्रवाई - Kamal Nath

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल के मामले में चुनाव आयोग ने तीन आईपीएस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी सवाल उठ रहे हैं. सीएम शिवराज ने इस मामले को लेकर कहा कि पहले इस मसले से जुड़े तथ्य सामने आ जाएं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Poll cash case
पोल कैश मामला
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:54 PM IST

भोपाल। साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल के चलते चुनाव आयोग ने प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. कांग्रेस इसे छवि खराब करने की साजिश बता रही है, वहीं सूबे की मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में जानकारी हासिल करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'तथ्य सामने आते ही होगी कार्रवाई'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मामले से संबंधित निर्देश या पत्र हमारे पास नहीं पहुंचा है. जैसे ही जानकारी या इस मसले से जुड़े तथ्य सामने आएंगे तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि अंधेरे में कुछ नहीं कहूंगा, मैं संवैधानिक पद की जिम्मेदारी निभा रहा हूं. कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं, जैसे से स्थिति साफ होती है तो आगे की कार्रवाई जाएगी.

चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

बता दें चुनाव आयोग ने कमलनाथ के करीबी रहे तीन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा है. यह फैसला केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दिया है. सीबीडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी राजनैतिक दल की ओर से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धन का नकद लेन-देन किया जा रहा था. हालांकि आयोग ने अपने बयान में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सूत्रों की माने तो सीबीडीटी की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी का नाम है.

कमलनाथ के करीबियों पर पड़ा था आयकर का छापा

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी, आरके मिगलानी, प्रवीण कक्कड़ ,अश्वनी शर्मा के अलावा अन्य जगह आयकर विभाग का छापा पड़ा था.

किसानों को राहत राशि वितरित करेंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर किसानों को राहत राशि वितरण करने वाले हैं. इसके तहत किसान कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रायसेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहेंगे. किसान कल्याण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसान हित में कई फैसले ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करेंगे. किसान कल्याण कार्यक्रम के दौरान 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ रूपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगा. ये कार्यक्रम सभी ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें आम किसान शामिल होंगे.

भोपाल। साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल के चलते चुनाव आयोग ने प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. कांग्रेस इसे छवि खराब करने की साजिश बता रही है, वहीं सूबे की मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में जानकारी हासिल करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'तथ्य सामने आते ही होगी कार्रवाई'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मामले से संबंधित निर्देश या पत्र हमारे पास नहीं पहुंचा है. जैसे ही जानकारी या इस मसले से जुड़े तथ्य सामने आएंगे तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि अंधेरे में कुछ नहीं कहूंगा, मैं संवैधानिक पद की जिम्मेदारी निभा रहा हूं. कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं, जैसे से स्थिति साफ होती है तो आगे की कार्रवाई जाएगी.

चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

बता दें चुनाव आयोग ने कमलनाथ के करीबी रहे तीन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा है. यह फैसला केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दिया है. सीबीडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी राजनैतिक दल की ओर से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धन का नकद लेन-देन किया जा रहा था. हालांकि आयोग ने अपने बयान में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सूत्रों की माने तो सीबीडीटी की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी का नाम है.

कमलनाथ के करीबियों पर पड़ा था आयकर का छापा

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी, आरके मिगलानी, प्रवीण कक्कड़ ,अश्वनी शर्मा के अलावा अन्य जगह आयकर विभाग का छापा पड़ा था.

किसानों को राहत राशि वितरित करेंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर किसानों को राहत राशि वितरण करने वाले हैं. इसके तहत किसान कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रायसेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहेंगे. किसान कल्याण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसान हित में कई फैसले ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करेंगे. किसान कल्याण कार्यक्रम के दौरान 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ रूपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगा. ये कार्यक्रम सभी ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें आम किसान शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.