ETV Bharat / state

JUDA DOCTORS की हड़ताल जारी, सीएम बोले- बातचीत जारी है - जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल मध्य प्रदेश

जूडा की हड़ताल लगातार जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं.

cm shivraj statement on juda doctors strike in bhopal
सीएम बोले- संबंधित विभाग के अधिकारी कर रहे चर्चा
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. जूडा की हड़ताल की अब सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है. एक ओर मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा तो दूसरी ओर सरकार भी अपने स्टैंड पर कायम है. जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं. समस्या के हल पर लगातार मंथन हो रहा है.

हठ छोड़ें, हड़ताल तोड़ें

मध्य प्रदेश में Junior Doctors और सरकार के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है .जूनियर डॉक्टरों ने GMC के बाहर बिल्डिंग पर खून से रंगे हुए एप्रेन(Apron) टांगे. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में फिर जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करने की चेतावनी दी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जूनियर डॉक्टरों का नजरिया अमानवीय है. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों को मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम पर वापस आना चाहिए.सरकार बातचीत करने को तैयार हैं . आज भी उनके लिए दरवाजे खुले हैं. लेकिन वह हमसे मिलने आ ही नहीं रहे.

हड़ताल खत्म करें, काम पर लौटें Junior Doctors: मंत्री विश्वास सारंग का बयान, सरकार कर रही HC के आदेश का पालन

Junior Doctors को ना मरीजों की चिंता, ना सेवा की

सरकार तो सिर्फ हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कर रही है . जिसके अनुसार जूनियर डॉक्टरों को काम पर आ जाना चाहिए. विश्वास सारंग ने यह साफ तौर पर कहा कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं तो ऐसे में वह मरीजों का अहित कर रहे हैं।. क्योंकि जूनियर डॉक्टर को ना मरीजों की चिंता है और ना सेवा की .जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु रुप से चलाना चाहिए .

सरकार HC के आदेश का पालन कर रही, जूनियर डॉक्टर्स भी करें

मंत्री से पूछा गया कि क्या इस समस्या का समाधान हो पाएगा या एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हड़ताल चलती रहेगी. इस पर सरकार के मंत्री का कहना था कि हम तो चाहते हैं कि यह हड़ताल जल्द से जल्द खत्म हो. लेकिन जूनियर डॉक्टर आखिर सरकार से बातचीत नहीं चाहते.

भोपाल। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. जूडा की हड़ताल की अब सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है. एक ओर मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा तो दूसरी ओर सरकार भी अपने स्टैंड पर कायम है. जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं. समस्या के हल पर लगातार मंथन हो रहा है.

हठ छोड़ें, हड़ताल तोड़ें

मध्य प्रदेश में Junior Doctors और सरकार के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है .जूनियर डॉक्टरों ने GMC के बाहर बिल्डिंग पर खून से रंगे हुए एप्रेन(Apron) टांगे. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में फिर जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करने की चेतावनी दी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जूनियर डॉक्टरों का नजरिया अमानवीय है. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों को मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम पर वापस आना चाहिए.सरकार बातचीत करने को तैयार हैं . आज भी उनके लिए दरवाजे खुले हैं. लेकिन वह हमसे मिलने आ ही नहीं रहे.

हड़ताल खत्म करें, काम पर लौटें Junior Doctors: मंत्री विश्वास सारंग का बयान, सरकार कर रही HC के आदेश का पालन

Junior Doctors को ना मरीजों की चिंता, ना सेवा की

सरकार तो सिर्फ हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कर रही है . जिसके अनुसार जूनियर डॉक्टरों को काम पर आ जाना चाहिए. विश्वास सारंग ने यह साफ तौर पर कहा कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं तो ऐसे में वह मरीजों का अहित कर रहे हैं।. क्योंकि जूनियर डॉक्टर को ना मरीजों की चिंता है और ना सेवा की .जूनियर डॉक्टरों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु रुप से चलाना चाहिए .

सरकार HC के आदेश का पालन कर रही, जूनियर डॉक्टर्स भी करें

मंत्री से पूछा गया कि क्या इस समस्या का समाधान हो पाएगा या एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हड़ताल चलती रहेगी. इस पर सरकार के मंत्री का कहना था कि हम तो चाहते हैं कि यह हड़ताल जल्द से जल्द खत्म हो. लेकिन जूनियर डॉक्टर आखिर सरकार से बातचीत नहीं चाहते.

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.