भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कई ऐलान किए हैं, इसको लेकर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी को धन्यावाद देते हुए कहा है कि, 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत पैकेज में जो किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए प्रावधान किये हैं, उसका हम पूर्ण लाभ उठाएंगे. मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देंगे'.
-
माननीय प्रधानमंत्री आपने #aatmanirbharbharatpackage में जो किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए प्रावधान किये हैं, उसका हम पूर्ण लाभ उठायेंगे। मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर हम #AatmanirbharBharat के निर्माण में योगदान देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री आपने #aatmanirbharbharatpackage में जो किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए प्रावधान किये हैं, उसका हम पूर्ण लाभ उठायेंगे। मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर हम #AatmanirbharBharat के निर्माण में योगदान देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020माननीय प्रधानमंत्री आपने #aatmanirbharbharatpackage में जो किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए प्रावधान किये हैं, उसका हम पूर्ण लाभ उठायेंगे। मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर हम #AatmanirbharBharat के निर्माण में योगदान देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर कहा है कि, प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में हम कोविड-19 को रोकने में जुटे हुए हैं. 'सावधानी बरतना है और सामर्थ्यवान भी बनना है', इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोरोना के संक्रमण को रोकेंगे. आर्थिक गतिविधियों को भी तेज करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर निर्णय में पूरी ताकत के साथ खड़े हैं. आपके कुशल नेतृत्व में हमारी एकता और आगे बढ़ने का जुनून ही बड़े से बड़े शत्रुओं को कमजोर बना रहा है.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके हर निर्णय में पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके कुशल नेतृत्व में हमारी एकता और आगे बढ़ने का जुनून ही बड़े से बड़े शत्रुओं को कमजोर बना रहा है। pic.twitter.com/CejbIxT4F4
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके हर निर्णय में पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020
आपके कुशल नेतृत्व में हमारी एकता और आगे बढ़ने का जुनून ही बड़े से बड़े शत्रुओं को कमजोर बना रहा है। pic.twitter.com/CejbIxT4F4यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके हर निर्णय में पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2020
आपके कुशल नेतृत्व में हमारी एकता और आगे बढ़ने का जुनून ही बड़े से बड़े शत्रुओं को कमजोर बना रहा है। pic.twitter.com/CejbIxT4F4
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 73.6 फीसदी पहुंच चुका है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि, हमारा उद्देश्य प्रदेश के विकास के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देना और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है.