ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने डॉक्टरों से की बात, मांगे सुझाव - भोपाल

डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करते हुए शिवराज ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया. साथ ही निजी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चर्चा करते हुए उनसे सरकार के साथ सुझाव भी साझा करने की बात कही.

CM Shivraj Singh talks with doctors to video conference
सीएम ने की वीडियो क्रॉफ्रेसिंग से बात
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान शिवराज ने इंदौर में सर्वे कर रही टीम पर हमले की घटना की जानकारी लेते हुए कलेक्टर को मौके पर भेजा. सीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण की जंग में शामिल निजी अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराए जाने का निर्णय भी लिया गया है.

सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की बात

डॉक्टरों से चर्चा करते हुए शिवराज ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया. इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों के साथ चर्चा करते हुए सरकार के साथ सुझाव भी साझा करने की बात कही. इस दौरान शिवराज ने डॉक्टरों से संवाद करते हुए कहा की कोविड-19 में लगे निजी डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों का भी बीमा किया जाएगा.

शासकीय चिकित्सा कर्मियों की तरह अब निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ का भी 50 लाख का बीमा कराया जाएगा, सीएम ने मंत्रालय में कोरोना संकट के दौरान किसानों के ब्याज ऋण के भुगतान को लेकर भी राहत दी है.

सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के जरिए 2019 में 0% ब्याज दर पर अब फसल ऋण का भुगतान 31 मई तक कर सकेंगे और ब्याज का लाभ 31 मई 2000 तक मिलता रहेगा. यही नहीं साल 2020-21 में भी 0% ब्याज दर योजना को निरंतर रखते हुए किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से फसल ऋण वितरित किए जाने का निर्णय भी लिया गया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान शिवराज ने इंदौर में सर्वे कर रही टीम पर हमले की घटना की जानकारी लेते हुए कलेक्टर को मौके पर भेजा. सीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण की जंग में शामिल निजी अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराए जाने का निर्णय भी लिया गया है.

सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की बात

डॉक्टरों से चर्चा करते हुए शिवराज ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया. इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों के साथ चर्चा करते हुए सरकार के साथ सुझाव भी साझा करने की बात कही. इस दौरान शिवराज ने डॉक्टरों से संवाद करते हुए कहा की कोविड-19 में लगे निजी डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों का भी बीमा किया जाएगा.

शासकीय चिकित्सा कर्मियों की तरह अब निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ का भी 50 लाख का बीमा कराया जाएगा, सीएम ने मंत्रालय में कोरोना संकट के दौरान किसानों के ब्याज ऋण के भुगतान को लेकर भी राहत दी है.

सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के जरिए 2019 में 0% ब्याज दर पर अब फसल ऋण का भुगतान 31 मई तक कर सकेंगे और ब्याज का लाभ 31 मई 2000 तक मिलता रहेगा. यही नहीं साल 2020-21 में भी 0% ब्याज दर योजना को निरंतर रखते हुए किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से फसल ऋण वितरित किए जाने का निर्णय भी लिया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.