ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के असली योद्धा हैं पुलिसकर्मी- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से चल रही जंग का असली योद्धा बताया है, साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अपने स्वयं की सुरक्षा करने के लिए भी कहा है.

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:16 PM IST

CM Shivraj Singh said policemen are the real warriors of the war against Corona virus
CM शिवराज सिंह ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के असली योद्धा है पुलिसकर्मी

भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 1 सप्ताह के भीतर भोपाल और इंदौर शहर में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा मैदानी व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से चल रही जंग का असली योद्धा बताया है, साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अपने स्वयं की सुरक्षा करने के लिए भी कहा है.

CM शिवराज सिंह ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के असली योद्धा है पुलिसकर्मी

जंग के असली योद्धा हैं पुलिसकर्मी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में चल रही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है और इसे जंग के असली योद्धा प्रदेश के पुलिसकर्मी है जो लगातार लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान कई संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने की वजह से प्रदेश के कई पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. प्रदेश के पुलिसकर्मी खुद के प्राणों को संकट में डाल कर दूसरों को बचा रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है उसके पुलिसकर्मी ही असली हीरो हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आप सभी का सम्मान कर रही है.

पुलिसकर्मी अपने सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने काम के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान अवश्य रूप से रखें. कई पुलिसकर्मी तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने कार्य को महत्वता देते हुए अपने घर से ही दूरी बना ली है. वे कई दिनों से घर नहीं जा रहे हैं. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को मेरा नमन है, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में भी पूरे आत्म बल के साथ जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को कुछ किट्स उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा कुछ दवाइयां भी विशेष तौर पर पुलिस कर्मियों को मुहैया कराई गई है जिसका उपयोग करते रहे.

साढ़े सात करोड़ जनता के साथ खड़ी है पुलिसकर्मी

सीएम ने कहा कि हमारे जांबाज पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में जो साहस और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जा रही है उसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं. हर परिस्थिति में राज्य सरकार और राज्य की साढे सात करोड़ जनता पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है. किसी अनहोनी की दशा में पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपए का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का फैसला प्रदेश सरकार के द्वारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस मनोबल के साथ पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं, हमें पूरा विश्वास है कि ये जंग लंबी हो सकती है, लेकिन हम हर हाल में जीत हासिल करेंगे और प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाने का काम सफलतापूर्वक करके दिखाएंगे.

भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 1 सप्ताह के भीतर भोपाल और इंदौर शहर में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा मैदानी व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से चल रही जंग का असली योद्धा बताया है, साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अपने स्वयं की सुरक्षा करने के लिए भी कहा है.

CM शिवराज सिंह ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के असली योद्धा है पुलिसकर्मी

जंग के असली योद्धा हैं पुलिसकर्मी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में चल रही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है और इसे जंग के असली योद्धा प्रदेश के पुलिसकर्मी है जो लगातार लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान कई संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने की वजह से प्रदेश के कई पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. प्रदेश के पुलिसकर्मी खुद के प्राणों को संकट में डाल कर दूसरों को बचा रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है उसके पुलिसकर्मी ही असली हीरो हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आप सभी का सम्मान कर रही है.

पुलिसकर्मी अपने सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने काम के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान अवश्य रूप से रखें. कई पुलिसकर्मी तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने कार्य को महत्वता देते हुए अपने घर से ही दूरी बना ली है. वे कई दिनों से घर नहीं जा रहे हैं. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को मेरा नमन है, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में भी पूरे आत्म बल के साथ जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को कुछ किट्स उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा कुछ दवाइयां भी विशेष तौर पर पुलिस कर्मियों को मुहैया कराई गई है जिसका उपयोग करते रहे.

साढ़े सात करोड़ जनता के साथ खड़ी है पुलिसकर्मी

सीएम ने कहा कि हमारे जांबाज पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में जो साहस और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जा रही है उसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं. हर परिस्थिति में राज्य सरकार और राज्य की साढे सात करोड़ जनता पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है. किसी अनहोनी की दशा में पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपए का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का फैसला प्रदेश सरकार के द्वारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस मनोबल के साथ पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं, हमें पूरा विश्वास है कि ये जंग लंबी हो सकती है, लेकिन हम हर हाल में जीत हासिल करेंगे और प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाने का काम सफलतापूर्वक करके दिखाएंगे.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.