भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की है. समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तीन और जिलों में कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद अब धार, जबलपुर, दतिया में भी नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही जागरुकता और बिना मास्क के घूमने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी देखते हुए प्रदेश सरकार ने 5 जिलों में 21 नवंबर को ही नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिसमें , इंदौर, भोपाल, विदिशा, रतलाम, ग्वालियर में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नाइट कर्फ्यू की पहली राहत कहीं सख्ती देखी गई तो कहीं लोगों ने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करते भी देखे गए.
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 1 हजार 700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,91,246 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,149 हो गया है. 899 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,76,905 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,192 मरीज एक्टिव हैं.