भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए, और शहीद बिरसा मुंडा को याद किए. शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि अब से हर साल 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल दिवाली पर्व के चलते राजधानी में बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका. लेकिन बिरसा मुंडा जयंती को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
आदिमजाति विभाग का नाम होगा जनजाति कार्य मंत्रालय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन जातियों को आदिम जाति क्यों कहा जाता है, यह बात मेरे समझ से परे है. यह सब जातियां मुख्यधारा की जातियां है. उन्होंने कहा कि 'मैं तो आदिम शब्द का ही विरोध करता हूं. और इसलिए अब आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजाति कार्य मंत्रालय रखा जाएगा'.
मध्य प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का
जनजाति गौरव दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी संसाधनों पर सबसे पहला सत्र गरीबों का है, और मध्यप्रदेश में गरीबों का शोषण बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कई गरीब परिवारों ने ऊंचे दर पर सूदखोरों से कर्जा लिया है लेकिन नियम विरुद्ध ऊंची दरों पर कर्ज देने वाले सूदखोरों के लिए अब कानून बना दिया गया है. इसलिए सूदखोर ऊंचे दरों पर कर्जा नहीं दे सकेंगे.