भोपाल। मध्यपद्रेश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद दोबारा उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. जिसके चलते अब कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट कोविड केयर गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 60 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. प्रत्येक जिले में 'कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स' के माध्यम से 'होम आइसोलेशन' के मरीजों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कलेक्टर्स 'क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप' के सदस्यों से निरंतर संवाद रखें और जनता के पूरे सहयोग से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के हरसंभव प्रयास करें.
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि दुर्गा उत्सव की नई गाइड लाइन तैयार कर जारी करें. गाइड लाइन के अंतर्गत पांडालों का आकार, दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई, चल समारोह के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करें और व्यवस्था ऐसी हो, जिससे किसी भी हालत में कोरोना संक्रमण न फैले.