भोपाल। महामारी कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों के बीच प्रदेश में कालाबाजारी करने वाले लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार कालाबाजारी बढ़ती जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरी गंभीरता से लिया था और कालाबाजारी की आ रही शिकायतों की तुरंत जांच भी करवाई थी. इस जांच के दौरान छिंदवाड़ा जिले में की गई एक शिकायत सही पाई गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज ने तुरंत अधिकारियों को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कार्रवाई करके हुए उसे जेल भेजने के निर्देश भी दिए हैंं.
बख्शा नहीं जाएगा
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से साफ कह दिया है कि किसी भी रूप में मध्यप्रदेश के अंदर कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग इस तरह से कालाबाजारी कर लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करे प्रशासन.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किये 562 करोड़
नहीं की जाएगी कालाबाजारी बर्दाश्त
छिंदवाड़ा जिले में कम कीमत पर राशन खरीदकर दूसरी जगह भंडारण करने का मामला सामने आया है, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि खाद्यान्न आदि की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के जूनापानी गांव की उचित मूल्य दुकान पर विक्रेता लेखराज साहू द्वारा उचित मूल्य सामग्री उपभोक्ताओं को बेचने के बाद फिर से उनसे कम कीमत पर खरीदकर दूसरी जगह पर स्टॉक किए जाने की शिकायत पाई गई थी. वहीं अब दुकान को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम ने दिए संकेत
सुगमता से बैंकों से निकाल सकें राशि
सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हितग्राहियों को उनके खातों में डाली गई कई योजनाओं की राशि निकालने में कोई परेशानी न हो. साथ ही बैंकों में भीड़ भी न लगे, इस बात को सुनिश्चित किया जाए. केन्द्र सरकार ने कई योजनाओं के अंतर्गत लगभग दो हजार करोड़ रूपए की राशि और राज्य सरकार द्वारा लगभग एक हजार करोड़ रूपए की राशि हितग्राहियों के खातों में डाली गई है .
36 लाख 50 हजार लोगों को मुफ्त भोजन-खाद्यान्न वितरित
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 36 लाख 50 हजार व्यक्तियों को मुफ्त भोजन और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है . बीते दिनों 7 लाख 50 हजार व्यक्तियों को भोजन और खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है. इस कार्य में लगभग 400 समाज सेवी संगठन काम कर रहे हैं, जिन्होंने 6 लाख 18 हजार पैकेट अभी तक वितरित किए हैं . उचित मूल्य उपभोक्ताओं को तीन महीने का अग्रिम राशन दिया जा चुका है साथ ही बिना राशन कार्ड वालों को भी एक महीने का राशन दिया गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण के काम को क्रॉस चेक भी करवाएं.