ETV Bharat / state

सच पर पर्दा डालने की कोशिश! सीएम की कलेक्टर्स को वार्निंग, खाद के लिए भीड़ दिखी तो खैर नहीं - fertilizer crisis

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खाद की किल्लत पर पर्दा डालने की कोशिश की, कलेक्टर्स मीटिंग में उन्होंने वार्निंग दी कि यदि खाद के लिए किसानों की भीड़ दिखी तो किसी की खैर नहीं. प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, कई जगह किसान खाद तक लूट ले गए, जबकि ज्यादातर केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि खाद की कमी नहीं है, बस वितरण व्यवस्था दुरुस्त करना है.

CM Shivraj Singh Chouhan warns all collectors
कलेक्टर्स मींटिग
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:37 PM IST

भोपाल। रबी का सीजन शुरू होने के साथ ही प्रदेश में डीएपी और यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है, खाद के लिए कई जिलों में किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जबकि कई स्थानों पर शिकायतें सामने आई हैं कि खाद में रेत मिलाकर बेचा जा रहा है. शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में खाद को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन वितरण की व्यवस्था को बेहतर किया जाए.

  • मध्यप्रदेश में खाद की उपलब्धता पर्याप्त है। कई जिलों में पिछले वर्ष के बराबर और कुछ जिलों में पिछले साल की तुलना में अधिक खाद्य उपलब्ध है।

    मेरे किसान भाई-बहन, चिंता न करें। हम अधिक से अधिक खरीदी केंद्र प्रारंभ कर आपको समय से खाद उपलब्ध करायेंगे। https://t.co/zvdrgIHWzt pic.twitter.com/VdWGZsckOX

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोल में कितना झोल? कोयले के संकट से जूझ रहे एमपी के पॉवर प्लांट, सरकार का दावा- पर्याप्त है स्टॉक

पिछले साल से ज्यादा खाद उपलब्ध: CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले साल के बराबर तो कई जिलों में पिछले साल की तुलना में ज्यादा खाद उपलब्ध है. सभी कलेक्टर्स खाद के वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करें, यदि इसमें किसी तरह की समस्या है तो कलेक्टर सीधे विभाग के एसीएस और सीएम कार्यालय से चर्चा कर सकते हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन वाली तस्वीरें नहीं आनी चाहिए, इसलिए जो भी उपलब्ध खाद का स्टाक है, उसके हिसाब से ज्यादा से विक्रय केंद्र खोले जाएं, ताकि एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठे न हों और आसानी से खाद का वितरण हो सके.

  • प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर्स, एसपी के साथ बैठक कर वितरण की व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए।

    कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। https://t.co/h1aiZmR05R https://t.co/zvdrgIHWzt

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरैना में किसानों ने लूटी थी खाद

प्रदेश के चंबल और विंध्य संभाग में डीएपी और यूरिया की कमी सामने आ रही है, मुरैना में सरकार के तमाम दावों के बाद भी खाद नहीं मिलने से परेशान किसान ट्रक पर हमला कर उसमें भरी खाद लूट ले गए थे. इसके लिए प्रदेश के कृषि मंत्री ने शरारती तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में खाद वितरण की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, वितरण व्यवस्था डबल लॉक से कराई गई है, मुरैना में पांच हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध था, कुछ शरारती तत्वों ने अव्यवस्था फैलाने का काम किया है, खाद के तीन रैक शीघ्र ही आ रहे हैं, कल तक उनके पहुंचने की संभावना है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपनी जरूरत के अनुसार ही खाद लें, पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाएंगे.

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

उधर कृषि मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के कृषि मंत्री खाद की लूट को स्वीकार तो कर रहे हैं, लेकिन वह किसानों को ही शरारती तत्व बता रहे हैं, जबकि पहले सभी जिम्मेदार खाद की लूट को नकारते रहे.

भोपाल। रबी का सीजन शुरू होने के साथ ही प्रदेश में डीएपी और यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है, खाद के लिए कई जिलों में किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जबकि कई स्थानों पर शिकायतें सामने आई हैं कि खाद में रेत मिलाकर बेचा जा रहा है. शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में खाद को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन वितरण की व्यवस्था को बेहतर किया जाए.

  • मध्यप्रदेश में खाद की उपलब्धता पर्याप्त है। कई जिलों में पिछले वर्ष के बराबर और कुछ जिलों में पिछले साल की तुलना में अधिक खाद्य उपलब्ध है।

    मेरे किसान भाई-बहन, चिंता न करें। हम अधिक से अधिक खरीदी केंद्र प्रारंभ कर आपको समय से खाद उपलब्ध करायेंगे। https://t.co/zvdrgIHWzt pic.twitter.com/VdWGZsckOX

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोल में कितना झोल? कोयले के संकट से जूझ रहे एमपी के पॉवर प्लांट, सरकार का दावा- पर्याप्त है स्टॉक

पिछले साल से ज्यादा खाद उपलब्ध: CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले साल के बराबर तो कई जिलों में पिछले साल की तुलना में ज्यादा खाद उपलब्ध है. सभी कलेक्टर्स खाद के वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करें, यदि इसमें किसी तरह की समस्या है तो कलेक्टर सीधे विभाग के एसीएस और सीएम कार्यालय से चर्चा कर सकते हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन वाली तस्वीरें नहीं आनी चाहिए, इसलिए जो भी उपलब्ध खाद का स्टाक है, उसके हिसाब से ज्यादा से विक्रय केंद्र खोले जाएं, ताकि एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठे न हों और आसानी से खाद का वितरण हो सके.

  • प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर्स, एसपी के साथ बैठक कर वितरण की व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए।

    कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। https://t.co/h1aiZmR05R https://t.co/zvdrgIHWzt

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरैना में किसानों ने लूटी थी खाद

प्रदेश के चंबल और विंध्य संभाग में डीएपी और यूरिया की कमी सामने आ रही है, मुरैना में सरकार के तमाम दावों के बाद भी खाद नहीं मिलने से परेशान किसान ट्रक पर हमला कर उसमें भरी खाद लूट ले गए थे. इसके लिए प्रदेश के कृषि मंत्री ने शरारती तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में खाद वितरण की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, वितरण व्यवस्था डबल लॉक से कराई गई है, मुरैना में पांच हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध था, कुछ शरारती तत्वों ने अव्यवस्था फैलाने का काम किया है, खाद के तीन रैक शीघ्र ही आ रहे हैं, कल तक उनके पहुंचने की संभावना है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपनी जरूरत के अनुसार ही खाद लें, पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाएंगे.

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

उधर कृषि मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के कृषि मंत्री खाद की लूट को स्वीकार तो कर रहे हैं, लेकिन वह किसानों को ही शरारती तत्व बता रहे हैं, जबकि पहले सभी जिम्मेदार खाद की लूट को नकारते रहे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.