ETV Bharat / state

सीएम शिवराज आज दिल्ली दौरे पर, वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा, केन्द्र से रुका फंड भी मांगेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी 23 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन,उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:17 AM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी 23 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी. इसके अलावा सीएम चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर सकते हैं.

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान सबसे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मांडविया से फार्मा क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध कर सकते हैं. दरअसल, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवासेस पार्क के प्रस्ताव केन्द्र में स्वीकृति हेतु पहले से ही लंबित हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मांडविया से मुलाकात के बाद सीएम केंद्रीय योजनाओं में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी और इनके लिए रुके फंड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध कर सकते हैं.

कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


एमपी में वैक्सीनेशन का महाअभियान
इसके अलावा मुख्यमंत्री एमपी में वैक्सीनेशन को लेकर भी मांडविया से चर्चा कर सकते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बीते दिन बताया कि एमपी में 25-26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) चलाया जाएगा. पहले दिन 25 तारीख को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी, लेकिन 26 तारीख को सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी.

सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील
सीएम शिवराज ने कहा, आप सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रित है. उन्होंने कहा कि याद रखना कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. प्रदेश में कोरोना के हर दिन पॉजिटिव मामले में आ रहे हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के अनकूल अपना व्यवहार जरूर रखें. साथ ही कहा कि कोरोना को रोकने का कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है. सीएम ने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की.

60 प्रतिशत लोगों को पहला डोज
उन्होंने कहा कि मुझे एक तरफ ये बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग चुका है, लेकिन अभी 40 प्रतिशत लोग ऐसे बाकी हैं, जिनका वैक्सीनेशन होना है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला डोज नहीं लगवाया है. वे पहला डोज जरूर लगवा लें. सीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहला डोज तो 60 प्रतिशत लोगों को लग चुका है, लेकिन दूसरा डोज सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों को लगा है.

वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से तभी प्रभावी होगी, जब पहले डोज के बाद निर्धारित समय पर दूसरी डोज लग जाए. ऐसे में उन्होंने सभी से निश्चित समय पर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. सीएम ने वैज्ञानिक और डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दोनों डोज के बाद ही शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी 23 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी. इसके अलावा सीएम चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर सकते हैं.

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान सबसे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मांडविया से फार्मा क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध कर सकते हैं. दरअसल, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवासेस पार्क के प्रस्ताव केन्द्र में स्वीकृति हेतु पहले से ही लंबित हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मांडविया से मुलाकात के बाद सीएम केंद्रीय योजनाओं में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी और इनके लिए रुके फंड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध कर सकते हैं.

कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


एमपी में वैक्सीनेशन का महाअभियान
इसके अलावा मुख्यमंत्री एमपी में वैक्सीनेशन को लेकर भी मांडविया से चर्चा कर सकते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बीते दिन बताया कि एमपी में 25-26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) चलाया जाएगा. पहले दिन 25 तारीख को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी, लेकिन 26 तारीख को सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी.

सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील
सीएम शिवराज ने कहा, आप सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रित है. उन्होंने कहा कि याद रखना कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. प्रदेश में कोरोना के हर दिन पॉजिटिव मामले में आ रहे हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के अनकूल अपना व्यवहार जरूर रखें. साथ ही कहा कि कोरोना को रोकने का कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है. सीएम ने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की.

60 प्रतिशत लोगों को पहला डोज
उन्होंने कहा कि मुझे एक तरफ ये बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग चुका है, लेकिन अभी 40 प्रतिशत लोग ऐसे बाकी हैं, जिनका वैक्सीनेशन होना है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला डोज नहीं लगवाया है. वे पहला डोज जरूर लगवा लें. सीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहला डोज तो 60 प्रतिशत लोगों को लग चुका है, लेकिन दूसरा डोज सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों को लगा है.

वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से तभी प्रभावी होगी, जब पहले डोज के बाद निर्धारित समय पर दूसरी डोज लग जाए. ऐसे में उन्होंने सभी से निश्चित समय पर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. सीएम ने वैज्ञानिक और डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दोनों डोज के बाद ही शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.