ETV Bharat / state

CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार - cm shivraj singh chouhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan ) ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:59 PM IST

भोपाल। आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है. 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan ) ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने सरकार की कई उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया.

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से झंडावंदन एवं प्रदेशवासियों को संदेश।🇮🇳 #IndiaIndependenceDay #AmritMahotsav https://t.co/P1QkT3ihN9

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका- सीएम शिवराज
सीएम ने इस मौके पर प्रदेश के नाम संबोधन में वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में पूरा वैक्सीनेशन हो जाएगा. सीएम ने जनहित में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे. महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदी गई है तो रजिस्ट्रेशन पर पंजीयन शुल्क 3% की जगह महज 1% देय होगा. सीएम ने आगे बताया कि प्रदेश में एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी.

गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान
सीएम ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत एग्री-इंफ्रा फंड के इस्तेमाल में मप्र देश में पहले स्थान पर है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम नए आयाम गढ़ रहे हैं. अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए हम कार्यरत हैं मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान उपलब्ध करा रहे हैं. गरीब बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, उनकी प्रतिभा को कुंठित नहीं होने दिया जाएगा.

Independence Day 2021: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण

2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड
कोरोना काल में लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. ऐसे में सीएम ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, 'बिना इलाज के हम किसी गरीब को नहीं रहने देंगे। आष्युमान योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनाया गया है, जिससे उन्हें चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.


27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध
सीएम चौहान ने कहा कि, महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. अन्य पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों को 27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए न्यायालय में व्यवस्थित रूप से पैरवी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार किमी नई सड़क बनाई जाएगी. 1.22 करोड़ लोगों को घर पर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. सभी सरकारी भवन इलेक्ट्रिसिटी के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा.

अनुसूचित जाति उपयोजना मद में 17980 करोड रुपए का प्रावधान
वहीं, सीएम ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में महा वैकसिनेशन अभियान होगा. साथ ही बताया कि जनहित से जुड़ी पंचायतें फिर से शुरू की जाएंगी. विभिन्न विभागों के बजट में अनुसूचित जाति उपयोजना मद में 17980 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जातियों के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है. बता दें कि जिस समय सीएम का संबोधन चल रहा था, उसी समय महिला बटालियन की दो पुलिसकर्मी बेहोश होकर भी गिर गई. वहीं एक पुलिसकर्मी भी कुछ देर के लिए गश खाकर गिरा गया. जिन्हें तत्काल स्ट्रेचर पर ले जाकर लाल परेड में ही बने स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा दिया गया.

भोपाल। आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है. 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan ) ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने सरकार की कई उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया.

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से झंडावंदन एवं प्रदेशवासियों को संदेश।🇮🇳 #IndiaIndependenceDay #AmritMahotsav https://t.co/P1QkT3ihN9

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका- सीएम शिवराज
सीएम ने इस मौके पर प्रदेश के नाम संबोधन में वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में पूरा वैक्सीनेशन हो जाएगा. सीएम ने जनहित में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे. महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदी गई है तो रजिस्ट्रेशन पर पंजीयन शुल्क 3% की जगह महज 1% देय होगा. सीएम ने आगे बताया कि प्रदेश में एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी.

गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान
सीएम ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत एग्री-इंफ्रा फंड के इस्तेमाल में मप्र देश में पहले स्थान पर है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम नए आयाम गढ़ रहे हैं. अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए हम कार्यरत हैं मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान उपलब्ध करा रहे हैं. गरीब बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, उनकी प्रतिभा को कुंठित नहीं होने दिया जाएगा.

Independence Day 2021: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण

2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड
कोरोना काल में लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. ऐसे में सीएम ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, 'बिना इलाज के हम किसी गरीब को नहीं रहने देंगे। आष्युमान योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनाया गया है, जिससे उन्हें चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.


27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध
सीएम चौहान ने कहा कि, महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. अन्य पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों को 27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए न्यायालय में व्यवस्थित रूप से पैरवी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार किमी नई सड़क बनाई जाएगी. 1.22 करोड़ लोगों को घर पर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. सभी सरकारी भवन इलेक्ट्रिसिटी के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा.

अनुसूचित जाति उपयोजना मद में 17980 करोड रुपए का प्रावधान
वहीं, सीएम ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में महा वैकसिनेशन अभियान होगा. साथ ही बताया कि जनहित से जुड़ी पंचायतें फिर से शुरू की जाएंगी. विभिन्न विभागों के बजट में अनुसूचित जाति उपयोजना मद में 17980 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जातियों के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है. बता दें कि जिस समय सीएम का संबोधन चल रहा था, उसी समय महिला बटालियन की दो पुलिसकर्मी बेहोश होकर भी गिर गई. वहीं एक पुलिसकर्मी भी कुछ देर के लिए गश खाकर गिरा गया. जिन्हें तत्काल स्ट्रेचर पर ले जाकर लाल परेड में ही बने स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा दिया गया.

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.