भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आई बाढ़ से फसलों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज नुकसान की समीक्षा की जाएगी.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाढ़ से कई नगरीय निकायों में वाटर सिस्टम और सीवर सिस्टम भी प्रभावित हुआ है. कई नगरीय निकायों में वाटर पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है तो पानी की टंकियों को भी क्षति पहुंची है. इस पूरे नुकसान की आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा करेंगे. जिसके आधार पर एक निर्धारित राशि निकायों को दी जाएगी. ताकि इस नुकसान की भरपाई हो सके.
भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बाढ़ से त्रस्त है और कांग्रेस के नेता किसानों के बीच नहीं जा सकते हैं. क्योंकि कांग्रेस अब जमीन पर बची ही नहीं है. वह पूरी तरह मैदान से गायब हो चुकी है तो फिर कांग्रेस के प्रदर्शन का मतलब ही क्या रह जाता है.
घटिया चावल पर मंत्री की सफाई
वही मंडला में घटिया चावल बांटे जाने के मुद्दे पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार के गोदामों से नहीं बंटता है. देशभर में चावल का जो उपार्जन होता है प्रदेश में भी वहीं चावल बांटा जाता है. कई बार हो सकता है कोई गड़बड़ी आई हो, जिससे खराब चावल बंट गया हो. ऐसी शिकायत जहां भी होगी उसे दूर किया जाएगा.