भोपाल। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर के जांबाज मनीष कारपेंटर को CM शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री 3 EME आर्मी सेंटर हॉस्पिटल पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजगढ़ जिले के खुजनेर के शहीद मनीष कारपेंटर कश्मीर में तैनात थे. शुक्रवार को वो आतंकियों की साजिश के शिकार हो गए थे और लैंड माइन की चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए थे, जिन्हें श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को मनीष कारपेंटर ने अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें- मनुआभान टेकरी पर निर्मित जल शोधन संयंत्र का आज शुभारंभ करेंगे CM शिवराज सिंह
शहीद को एक करोड़ की सम्मान निधि
CM शिवराज सिंह ने इस मौके पर परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. उपयुकत्त संस्था का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा के लिए लिया जाएगा.
जानें घटना के बारे में
- मनीष जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पदस्थ थे.
- 22 अगस्त शुक्रवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन ब्लास्ट में घायल हो गए थे.
- घायल हो जाने के बाद उन्हें श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया था.
- दो दिन चले इलाज के बाद रविवार को मनीष इस दुनिया से अलविदा कह गए.