भोपाल। भले ही प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में लाॅक डाउन लगा दिया गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा. हालांकि भोपाल में लाॅकडाउन का फैसला उन्होंने जिला क्राइसेस कमेटी के ऊपर छोड़ दिया है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी लाॅक डाउन नहीं लगाया गया है, जहां भी कोरोना संक्रमण के केसेस बढ़ रहे हैं, वहां लोगों के सुझाव पर जिला क्राइसेस कमेटी ने कुछ गतिविधियों को सीमित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग से ज्यादा आपूर्ति की जा रही है, साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन के पांच हजार इंजेक्शन और आ रहे हैं.
इंजेक्शन के लिए निजी हाॅस्पिटल से कराया जाएगा अनुबंध
स्मार्ट सिटी पार्क में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति को लगातार बढ़ाया जा रहा है. एक दिन पहले 4 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन के डोज मिले हैं, वहीं और पांच हजार डोज आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए निजी हाॅस्पिटल से कंपनियों का भी अनुबंध कराया जा रहा है, साथ ही हाॅस्पिटल्स में बिस्तरों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है. भोपाल के हमीदिया हाॅस्पिटल में ढाई सौ बिस्तर और बढ़ाए जा रहे हैं. आरकेडीएफ हाॅस्पिटल में भी कोरोना के लिए बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य निजी हाॅस्पिटल से चर्चा बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.
Corona curfew: बाजारों का अवलोकन करते दिखे संभागायुक्त
ये लाॅकडाउन नहीं 'कोरोना कर्फ्यू' है- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाॅकडाउन को लेकर कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अभी प्रदेश में कहीं भी लाॅकडाउन नहीं लगाया गया है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इनमें कई तरह की सुविधाओं की छूट दी गई है, ताकि आर्थिक गतिविधियां न रूकें और लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित न हो. सीएम ने कहा कि जहां भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, वहां जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी ने लोगों के सुझाव पर यह निर्णय लिया है.