भोपाल। विधानसभा उपचुनाव की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं बीजेपी में प्रत्याशियों को लेकर लगातार विचार-विमर्श चल रहा है. उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा के लिए सीएम शिवराज आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
दिल्ली में चुनाव अभियान समिति की बैठक में फिर मंथन होगा. बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी. सीएम शिवराज विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. मुख्यमंत्री आज दिल्ली में ही रुकेंगे इस दौरान वे चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
माना जा रहा है कि चुनाव अभियान समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. हालांकि बीजेपी पहले ही जाहिर कर चुकी है कि कांग्रेस से आए नेताओं को ही चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार कर पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है.