भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकमगढ़, शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण दर सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोरोना कर्फ्यू को और प्रभावी बनाया जाए और घर घर गहन सर्वे कर एक-एक मरीज की पहचान कर उनका उपचार किया जाए.
सक्रिय मरीजों की संख्या 85 हजार 750
कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार घट रही है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 85750 है. 3 मई की स्थिति में प्रदेश में 12072 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. वहीं 13408 मरीज स्वस्थ हुए. प्रदेश की रिकवरी रेट 84.7% हो गई है, मृत्यु दर 1% है.
टीकमगढ़- शिवपुरी में सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट
टीकमगढ़ और शिवपुरी दोनों जिलों में सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट 45 फीसदी और 39 फीसदी है. इसी प्रकार सिंगरौली में 33%, दतिया में 33%, निवाड़ी में 31%, सीधी में 30%, अनूपपुर में 29%, ग्वालियर में 29%, नरसिंहपुर में 28%, कटनी में 28%, सीहोर में 27%, भोपाल में 26%, बालाघाट में 26%, और बैतूल में 26% पॉजिटिविटी रेट है. इन सभी जिलों में विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश सीएम ने दिए हैं.
दमोह की जनता ने राहुल को दी दल-बदल की सजा- जीतू पटवारी
बुरहानपुर-छिंदवाड़ा में सबसे कम पोजिटिविटी रेट
इसी तरह बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिले में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 3% और 5% है. जबकि खंडवा में 6%, भिंड में 9% और अशोक नगर में 10% पॉजिटिविटी रेट है.
प्रभारी अधिकारी जिलों में जाकर व्यवस्थाएं देखें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों का दौरा कर वहां सारी व्यवस्थाएं देखें। कोरोना के संक्रमण को सख्ती से रोकें, दशा इलाज की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बाहर से आए पुलिस बल का स्वास्थ्य परीक्षण करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि बंगाल, तमिलनाडु और अन्य जगहों से, जो हमारे पुलिस जवान लौट कर आए हैं, उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और जो बीमार है, उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए.
16 जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण
जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के 16 जिलों में 200 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. इंदौर में 1787, भोपाल में 1669, ग्वालियर में 910, जबलपुर में 739, रतलाम में 345, रीवा में 339, सतना में 272, शिवपुरी में 252, धार में 245, मंदसौर में 241, सिंगरौली में 240, उज्जैन में 233, सागर में 230, सीधी में 216, मुरैना में 209, निवाड़ी में 204 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं.